लाइव न्यूज़ :

"क्या प्रियंका गांधी आदर्श आचार संहिता से ऊपर हैं?" भाजपा ने चुनाव आयोग से सवाल करते हुए की एक्शन लेने की मांग

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: October 25, 2023 18:45 IST

राजस्थान भाजाप ने चुनाव आयोग को एक ज्ञापन सौंपते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है। भाजपा का आरोप है कि प्रियंका ने चुनाव आचार संहिता की सीमा रेखा पार की है।

Open in App
ठळक मुद्देराजस्थान भाजाप ने चुनाव आयोग से प्रियंका गांधी के खिलाफ एक्शन लेने की मांग कीभाजपा का आरोप है कि प्रियंका ने चुनाव आचार संहिता की सीमा रेखा पार की हैभाजपा ने आयोग से पूछा, क्या प्रियंका गांधी आदर्श आचार संहिता से ऊपर हैं, अगर नहीं तो लें एक्शन

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को भारत के चुनाव आयोग को एक ज्ञापन सौंपते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के खिलाफ एक्शन ले क्योंकि वो चुनाव प्रचार के दौरान आचार संहिता की सीमा को पार कर रही हैं। भाजपा का आरोप है कि प्रियंका गांधी ने 20 अक्टूबर को राजस्थान के दौसा में बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की है।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने आरोप लगाया है कि प्रियंका गांधी ने खुलेआम आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है। इसलिए आयोग हमारी मांग का संज्ञान लेते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।

उन्होंने कहा, "आज हमने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के 20 अक्टूबर को दौसा में दिये बयान को लेकर चुनाव आयोग के सदस्यों से मुलाकात की। हमारा कहना है कि प्रियंका गांधी ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है। हम चुनाव आयोग से पूछना चाहते हैं कि क्या प्रियंका गांधी आदर्श आचार संहिता से ऊपर हैं।"

केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने कहा, ''हमने चुनाव आयोग से मांग की है कि वो प्रियांका गांधी के बयान को गंभीरता से लेते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।''

मालूम हो कि प्रियंका गांधी ने 20 अक्टूबर को दौसा में आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कहा था, ''मैंने हाल ही में टीवी पर कुछ देखा। मुझे नहीं पता कि यह सच है या नहीं। पीएम मोदी देवनारायण मंदिर गए और दान में एक लिफाफा जमा किया। लोग सोच रहे थे कि पीएम के लिफाफे में क्या होगा लेकिन जब लिफापा खुला तो उसमें महज 21 रुपये निकले।"

इस संबंध में राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि प्रियंका गांधी गलत बात करके राजस्थान की जनता को गुमराह कर रही हैं।

राजेंद्र राठौड़ ने कहा, ''जब उस अफवाह की पुष्टि नहीं हुई तो भला वो कैसे जनता के सामने झूठ बोल सकती हैं? कब तक कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी जी झूठ का सहारा लेकर राजस्थान की जनता को भ्रमित करने की कोशिश करेंगी? श्री देवनारायण जी की दानपेटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिफाफा नहीं बल्कि नकदी डाली थी। प्रदेश की जनता सब समझती है। वह कांग्रेस के झूठ में नहीं फंसेगी।"

मामले में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी प्रियंका गांधी पर हमला किया और कहा कि वो फर्जी खबरें प्रचारित करके धार्मिक आधार पर समाज में अशांति पैदा करने का प्रयास कर रही हैं।

उन्होंने कहा, ''प्रियंका गांधी ने जानबूझकर उस खबर को उठाया, जिसे पहले ही कई जगहों पर फर्जी घोषित किया जा चुका था। उन्हें झूठ दोहराया और एक समस्या पैदा करने की कोशिश की। वह ऐसी चीज को उछालने की कोशिश कर रही हैं, जो अस्तित्व में ही नहीं है। वह ऐसे समय में धार्मिक भावनाओं को राजनीतिक विमर्श में डाल रही हैं, जब आदर्श आचार संहिता लागू है।"

केंद्रीय मंत्री पुरी ने चुनाव आयोग से प्रियंका गांधी के खिलाफ गंभीर कार्रवाई करने की अपील करते हुए कहा, ''चुनावी राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू है। इसलिए चुनाव आयोग को इसे बहुत गंभीरता से देखना चाहिए और आगे जो वो इस मामले में प्रियंका गांधी को नोटिस जारी करें या फिर उनके खिलाफ एफआईआर करें। आखिरी निर्णय तो चुनाव आयोग को ही लेना है।"

टॅग्स :राजस्‍थान चुनावविधानसभा चुनाव 2023चुनाव आयोगBJPकांग्रेसप्रियंका गांधीहरदीप सिंह पुरीHardeep Singh Puri
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतSIR Update 2025: वोटर लिस्ट में कैसे चेक करें अपना E-EPIC नंबर और नाम, इन स्टेप्स को करें फॉलो

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

राजस्थान अधिक खबरें

राजस्थानUdaipur Communal Tensions: स्कूल छात्र की लड़ाई में उदयपुर सुलगा, सांप्रदायिक तनाव के बाद इंटरनेट सेवाएं बंद

राजस्थानबीकानेर: रोट्रेक्ट मरुधरा ने "हर घर राम" अभियान के तहत 2100 राम लला प्रतिमाओं का किया वितरण

राजस्थानIAF Aircraft Crash: जैसलमेर में एयरफोर्स का फाइटर प्लेन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, धूं-धूं जलकर हुआ खाक

राजस्थानराजस्थान में चलाई रामलहर, गुरु कृपा और शास्त्र ज्ञान के धनी हैं विनायक शर्मा

राजस्थानRajasthan Budget 2024: गरीब बालिकाओं के जन्म पर 1 लाख रुपए का बॉन्ड देगी सरकार, वित्त मंत्री दिया कुमारी ने की घोषणा