लाइव न्यूज़ :

Assembly Election 2023: राजस्थान में कांग्रेस के पीछे होने पर गजेंद्र शेखावत ने अशोक गहलोत की ली चुटकी, कहा- "जादूगर का जादू खत्म हो गया है..."

By अंजली चौहान | Updated: December 3, 2023 12:36 IST

बीजेपी ने राज्य में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है।

Open in App

Assembly Election 2023: भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में लगातार आगे बढ़ती नजर आ रही है। सुबह से हो रही गिनती में अभी तक के रुझानों में बीजेपी लगातार बढ़त बना रही है ऐसे में अगर रुझानों के हिसाब से नतीजे आए तो राजस्थान में अशोक गहलोत की हार और बीजेपी की जीत तय है।

इस बीच, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने परोक्ष रूप से अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस का जिक्र करते हुए चुटकी ली है। शेखावत ने कहा, "जादूगर का जादू खत्म हो गया है।"

उन्होंने कहा कि ईसीआई के ताजा रुझानों के मुताबिक, बीजेपी 113 सीटों पर आगे है कांग्रेस 70 सीटों पर आगे है, अन्य सिंगल डिजिट में हैं। राजस्थान में बीजेपी भारी बहुमत से जीतेगी। जादूगर का जादू खत्म हो गया है।

शेखावत ने कहा कि मैं पहले दिन से कह रहा हूं कि बीजेपी को भारी बहुमत मिलेगा। बीजेपी छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में जीतेगी। यह पीएम मोदी द्वारा गरीबों के जीवन में बदलाव लाने के लिए किए गए काम के कारण है। उन्होंने कहा कि लाल डायरी ने राज्य में काफी हलचल पैदा कर दी है, जब राजस्थान के बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने दावा किया था कि "लाल डायरी", जो उन्होंने 2020 में आयकर छापे के दौरान कांग्रेस नेता धर्मेंद्र राठौड़ के आवास से हासिल की थी, कथित तौर पर निर्देशों पर थी।

गौरतलब है कि कुल 1862 उम्मीदवार मैदान में हैं और मतदाताओं की संख्या 5,25,38,105 है। इनमें 18-30 आयु वर्ग के 1,70,99,334 मतदाता शामिल हैं और इनमें से 18-19 आयु वर्ग के 22,61,008 नए मतदाता हैं। भाजपा ने दलबदलू कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा और छह लोकसभा और एक राज्यसभा सदस्य सहित 59 विधायकों को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस ने सात निर्दलीय और एक भाजपा के शोभारानी कुशवाह सहित 97 विधायकों को मैदान में उतारा है, जिन्हें पिछले दिनों भाजपा से निष्कासित कर दिया गया था।

चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस नेताओं में महेंद्रजीत सिंह मालवीय, अशोक चांदना और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट समेत  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, शांति धारीवाल, बीडी कल्ला, भंवर सिंह भाटी, सालेह मोहम्मद, ममता भूपेश, प्रताप सिंह खाचरियावास, राजेंद्र यादव, शकुंतला रावत, उदय लाल अंजना सहित कई मंत्री शामिल हैं। 

बीजेपी में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, सांसद दीया कुमारी, राज्यवर्धन राठौड़, बाबा बालकनाथ और किरोड़ी लाल मीणा मैदान में हैं. बीजेपी सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि कांग्रेस ने 2018 चुनाव की तरह अपने सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के लिए एक सीट - भरतपुर - छोड़ दी है। 

बता दें कि राजस्थान में 25 नवंबर को 200 में से 199 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था। राज्य में बहुमत का आंकड़ा 100 है। करणपुर निर्वाचन क्षेत्र में, कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कूनर के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था।

टॅग्स :राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023गजेंद्र सिंह शेखावतविधानसभा चुनाव 2023राजस्थानRajasthan CongressBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारतबिहार विधानसभा का 18वें अध्यक्ष चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार, सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ले गए आसन तक

राजस्थान अधिक खबरें

राजस्थानUdaipur Communal Tensions: स्कूल छात्र की लड़ाई में उदयपुर सुलगा, सांप्रदायिक तनाव के बाद इंटरनेट सेवाएं बंद

राजस्थानबीकानेर: रोट्रेक्ट मरुधरा ने "हर घर राम" अभियान के तहत 2100 राम लला प्रतिमाओं का किया वितरण

राजस्थानIAF Aircraft Crash: जैसलमेर में एयरफोर्स का फाइटर प्लेन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, धूं-धूं जलकर हुआ खाक

राजस्थानराजस्थान में चलाई रामलहर, गुरु कृपा और शास्त्र ज्ञान के धनी हैं विनायक शर्मा

राजस्थानRajasthan Budget 2024: गरीब बालिकाओं के जन्म पर 1 लाख रुपए का बॉन्ड देगी सरकार, वित्त मंत्री दिया कुमारी ने की घोषणा