लाइव न्यूज़ :

NDA से अकाली दल का गठबंधन टूटाः कृषि सुधार बिलों पर हरसिमरत कौर बादल के बदले बोल, जानिए पहले और अब क्या कहा

By एसके गुप्ता | Updated: September 29, 2020 22:12 IST

तत्कालीन केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर एक टीवी चैनल को साक्षात्कार देते हुए कह रही हैं कि किसानों को भड़काने की बात की जा रही है उनमें भ्रम फैलाया जा रहा है कि मोदी सरकार जो तीन ऑर्डिनेंस ला रही है उससे किसानों का बहुत बड़ा नुकसान होगा।

Open in App
ठळक मुद्देऐसे ही पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल का दिसंबर 2012 का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है। 22 जुलाई को कृषि सुधार बिलों पर तत्कालीन केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल जहां विपक्षियों के विरोध को भ्रम फैलाना बता रहीं थी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह जो बिल ला रहे हैं, इनसे किसानों को देश में कहीं भी किसी को भी अपनी फसल बेचने की आजादी होगी।

नई दिल्लीः एनडीए से शिरोमणि अकाली दल (शिअद) का गठबंधन टूटने के साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल के स्वर भी बदल गए हैं। सवा दो महीने पहले 22 जुलाई को कृषि सुधार बिलों पर तत्कालीन केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल जहां विपक्षियों के विरोध को भ्रम फैलाना बता रहीं थी।

आज खुद कृषि सुधार बिलों को किसानों की आजादी पर खतरा बता रही हैं। ऐसे ही पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल का दिसंबर 2012 का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है। इसमें वह किसानों के लिए ओपन मार्किट के फायदे गिना रहे हैं। जुलाई में तत्कालीन केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर एक टीवी चैनल को साक्षात्कार देते हुए कह रही हैं कि किसानों को भड़काने की बात की जा रही है उनमें भ्रम फैलाया जा रहा है कि मोदी सरकार जो तीन ऑर्डिनेंस ला रही है उससे किसानों का बहुत बड़ा नुकसान होगा।

पंजाब, हरियाणा में एमएसपी खत्म हो जाएगा और मंडीकरण ढांचा खत्म हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह जो बिल ला रहे हैं, इनसे किसानों को देश में कहीं भी किसी को भी अपनी फसल बेचने की आजादी होगी। किसान प्राइवेट सेक्टर, सरकारी मंडी या ई-नाम प्लेटफार्म पर जहां उसे बेहतर दाम मिल रहे हैं वहां अपनी फसल बेचने के लिए आजाद होगा।

यह भी भ्रम फैलाया जा रहा है कि एमएसपी खत्म हो जाएगी

यह भी भ्रम फैलाया जा रहा है कि एमएसपी खत्म हो जाएगी। एमएसपी पहले थी और आगे भी रहेगी। जैसे अब फसल खरीद रहे हैं आगे भी वैसे ही फसल खरीदी जाएगी। आज पंजाब को देखिए। पंजाब की मंडियों में इतना बड़ा टैक्स लगता है कि कई कंपनियां पंजाब के स्थान पर दूसरे राज्यों से खरीदकर पंजाब की इंडस्ट्री में उसे लगाती हैं।

ऐसे ही दूसरे राज्यों में  होता है। किसानों का इससे नुकसान होता है। नए ऑर्डिनेंस में किसान और इंडस्ट्री को फ्रीडम दी गई है।  इससे इंडस्ट्री के साथ तालमेल बढ़ेगा, फूड प्रोसेसिंग बढ़ेगी, वैल्यू एडिशन बढे़गी। जिससे  किसान और  देश का भला होगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर अब कह रही हैं कि पंजाब का किसानी और मंडी ढांचा  बिहार या अन्य राज्यों से अलग है।

यहां किसी को भी एमएसपी से कम नहीं मिलता और वहां यानि अन्य राज्यों में तो एमएसपी नाम की कोई चीज नहीं है। आप एक कानून बना रहे हो तो उधर के बिचौलियों को देखों, यहां के आढ़तियों को आप बिचौलिया कह रहे हो। यह वह बिचौलिए हैं जो किसानों के लिए सही दामों की लड़ाई करते हैं।

यहां मजदूर, आढ़तिया या किसानों के बीच जुड़ा सिस्टम अलग है। जिसे आप अन्य राज्यों से तुलना नहीं कर सकते। पंजाब में मंडीकरण ढांचा अच्छा चलता रहा है। पूंजीपति आएंगे, प्राइवेट प्लेयर आएंगे, जिन्हें टैक्स नहीं देना है। वे किसान को अच्छा दाम देंगे तो यह सरकारी सिस्टम खत्म हो जाएगा। किसानों को डर है कि दो- तीन साल बाद जब सरकारी मंडी ढांचा खत्म हो जाएगा तो किसान को शोषण शुरू हो जाएगा।

जब किसान बेचने जाता है तो उसके पास कोई मार्किंट नहीं

यूपीए सरकार में पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल द्वारा संसद सत्र के दौरान दिसंबर 2012 में कहा गया है कि जब किसान बेचने जाता है तो उसके पास कोई मार्किंट नहीं है। अगर मंडी जाता है तो 35 से 40 प्रतिशत तक सामान खराब हो जाता है। आठ लोग बीच में कमीशन एजेंट होते हैं। मेरे पास स्टडी है कि मार्किट में जो किसान का सामान बिकता है उसका 15 से 17 पर्सेंट किसान को जाता है।

बाकी बिचौलियों को चला जाता है। विपक्ष तय करे किसान के साथ है या बिचौलिए के साथ है। किसान को पैसा टाइम से मिलेगा। कमीशन खत्म हो जाएगा। साथ में टेक्नोलॉजी मिलेगी, कैसे बोना है कितनी खाद् देनी है। एग्रीमेंट होने से फसल खरीद की गारंटी और खरीददार पक्का है। 

टॅग्स :संसद मॉनसून सत्रनरेंद्र मोदीहर्सिम्रत कौर बादलकांग्रेसभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कपिल सिब्बलपंजाबहरियाणा
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा