लखनऊ, 9 मार्च। समाजवादी पार्टी की ओर से अभिनेत्री जया बच्चन ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की ओर से राज्यसभा में सांसद उम्मीदवारी के लिए नॉमिनेशन फॉर्म दाखिल किया। इस दौरान जया बच्चन के साथ सहारा ग्रुप के प्रमुख सुब्रत रॉय सहारा, समाजवादी पार्टी की नेता और सांसद डिंपल यादव भी मौजूद रहीं।
बता दें कि निर्वाचन आयोग ने बीते बुधवार को घोषणा कर कहा था कि देश भर के विभिन्न राज्यों से राज्यसभा के 58 सदस्यों के चुनाव के लिए 23 मार्च को मतदान किया जाएगा। मतदान सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक चलेगा। नामांकन की अंतिम तारीख 12 मार्च है और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 15 मार्च तय की गई है।