राहुल गांधी ने फिल्मी स्टाइल में बोला PM मोदी पर हमला, कहा-चौकीदार की दाढ़ी में तिनका

By स्वाति सिंह | Updated: September 30, 2018 15:29 IST2018-09-30T15:29:53+5:302018-09-30T15:29:53+5:30

राहुल गांधी ने रविवार को ट्वीट कर उनके पीएम के मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान के प्रोजेक्ट का बड़े ही फिल्मी अंदाज में जिक्र किया है।

Rahul Gandhi attacks Narendra Modi in film style on Twitter | राहुल गांधी ने फिल्मी स्टाइल में बोला PM मोदी पर हमला, कहा-चौकीदार की दाढ़ी में तिनका

राहुल गांधी ने फिल्मी स्टाइल में बोला PM मोदी पर हमला, कहा-चौकीदार की दाढ़ी में तिनका

नई दिल्ली, 30 सितंबर: राफेल डील में हुए घोटाले के आरोप लगाकर केंद सरकार को घेरने के बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर नया आरोप लगाया है। राहुल गांधी ने रविवार को ट्वीट कर उनके पीएम के मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान के प्रोजेक्ट का बड़े ही फिल्मी अंदाज में जिक्र किया है। उन्होंने लिखा 'लाइट्स, कैमरा, स्कैम' 

सीन 1: 2007, CM मोदी IL&FS कंपनी को 70,000 करोड़ का प्रोजेक्ट GIFT CITY देते हैं।  आजतक कुछ काम नहीं।  जालसाजियां आईं सामने। 

सीन 2: 2018, PM मोदी LIC-SBI में लगे जनता के पैसे से 91000 करोड़ की कर्जदार IL&FS को बेलआउट दे रहे हैं। 

'चौकीदार की दाढ़ी में तिनका' '


बता दें कि राहुल ने यह दावा किया है कि इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज (IL&FS) कंपनी को साल 2007 में गुजरात के तत्कालिन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने 70 हजार करोड़ के गिफ्ट को सिटी नाम का प्रोजेक्ट दिया था।  लेकिन उस प्रोजेक्ट के तहत किसी भी प्रकार का कोई काम नहीं हुआ, बल्कि इसमें जालसाजियां सामने आईं। 

Web Title: Rahul Gandhi attacks Narendra Modi in film style on Twitter

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे