राहुल को राम और पीएम मोदी को रावण बताने वाले कांग्रेस नेता के खिलाफ FIR

By कोमल बड़ोदेकर | Updated: January 16, 2018 12:39 IST2018-01-16T09:28:24+5:302018-01-16T12:39:34+5:30

इस पोस्टर में लिखा था 2019 में राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने के बाद राम राज्य आएगा।

Poster war: FIR loadge aganinst congress leader, Rama Shankar Shukla, portrayed Rahul Gandhi as Rama & PM Modi as Ravana in amethi | राहुल को राम और पीएम मोदी को रावण बताने वाले कांग्रेस नेता के खिलाफ FIR

राहुल को राम और पीएम मोदी को रावण बताने वाले कांग्रेस नेता के खिलाफ FIR

अमेठी में एक पोस्टर के माध्यम से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को राम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रावण बताने पर कांग्रेस नेता रामा शंकर शुक्ला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह एफआईआर बीजेपी नेता ने उस पोस्टर के विरोध में दर्ज करवाई है।

बता दें कि कांग्रेस के अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी पहली बार अमेठी का दौरा कर रहे थे। इस दौरान शहर के कई इलाकों में ऐसे पोस्टर लगाए गए थे जिनमें राहुल गांधी को राम बताया गया था और पीएम मोदी को रावण। इस पोस्टर में लिखा था 2019 में राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने के बाद राम राज्य आएगा।



इसके अलावा लखनऊ में भी कुछ ऐसे ही पोस्टर लगाए गए हैं। इसमें राहुल गांधी को भगवान श्री कृष्ण के रूप में बताया गया है और इसमें लिखा है। संघर्ष से विजय की ओर चले दो महारथी। श्रीकृष्ण रूपी राहुल गांधी का सुदामा रूपी अवस्थी का लखनऊ आगमन पर हार्दिक स्वागत।

  

 

Web Title: Poster war: FIR loadge aganinst congress leader, Rama Shankar Shukla, portrayed Rahul Gandhi as Rama & PM Modi as Ravana in amethi

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे