राहुल को राम और पीएम मोदी को रावण बताने वाले कांग्रेस नेता के खिलाफ FIR
By कोमल बड़ोदेकर | Updated: January 16, 2018 12:39 IST2018-01-16T09:28:24+5:302018-01-16T12:39:34+5:30
इस पोस्टर में लिखा था 2019 में राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने के बाद राम राज्य आएगा।

राहुल को राम और पीएम मोदी को रावण बताने वाले कांग्रेस नेता के खिलाफ FIR
अमेठी में एक पोस्टर के माध्यम से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को राम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रावण बताने पर कांग्रेस नेता रामा शंकर शुक्ला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह एफआईआर बीजेपी नेता ने उस पोस्टर के विरोध में दर्ज करवाई है।
बता दें कि कांग्रेस के अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी पहली बार अमेठी का दौरा कर रहे थे। इस दौरान शहर के कई इलाकों में ऐसे पोस्टर लगाए गए थे जिनमें राहुल गांधी को राम बताया गया था और पीएम मोदी को रावण। इस पोस्टर में लिखा था 2019 में राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने के बाद राम राज्य आएगा।
Poster seen in Lucknow ahead of Congress president Rahul Gandhi's visit today. pic.twitter.com/pB4AStHorx
— ANI UP (@ANINewsUP) January 15, 2018
इसके अलावा लखनऊ में भी कुछ ऐसे ही पोस्टर लगाए गए हैं। इसमें राहुल गांधी को भगवान श्री कृष्ण के रूप में बताया गया है और इसमें लिखा है। संघर्ष से विजय की ओर चले दो महारथी। श्रीकृष्ण रूपी राहुल गांधी का सुदामा रूपी अवस्थी का लखनऊ आगमन पर हार्दिक स्वागत।