जयललिता की 70वीं जयंती पर दमन में पीएम मोदी ने लॉन्च की 'अम्मा टू व्हीलर योजना'
By स्वाति सिंह | Updated: February 24, 2018 17:21 IST2018-02-24T16:30:22+5:302018-02-24T17:21:27+5:30
इस स्कीम का उद्घाटन तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की 70वीं जयंती पर किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, 'दमन आज एक प्रकार से मिनी इंडिया बन गया है

Pic:ANI
चेन्नई, 24 फरवरी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को तमिलनाडु में अम्मा 'टू व्हीलर स्कीम' का उद्घाटन किया। इस स्कीम का उद्घाटन तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की 70वीं जयंती पर किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, 'दमन आज एक प्रकार से मिनी इंडिया बन गया है क्योंकि हर राज्य से आए हुए लोग रहते हैं। जो बातें हम दिल्ली में देखते हैं वही दमन में दिखाई देती हैं। ' उन्होंने कहा कि दमन में 1 लाख LED बल्ब बाटे गए हैं जिससे अकेले दमन में मध्यम वर्गीय परिवारों के 7 करोड़ रुपये से अधिक की बिजली के बिलों में बचत हुई है।
I urge the people of Daman to continue giving topmost importance to cleanliness. The opportunities in tourism increase when there is cleanliness: PM Narendra Modi pic.twitter.com/AkyNIhVXk3
— ANI (@ANI) February 24, 2018
समारोह में पीएम मोदी ने कहा, 'दमन में ऐसी बैठक ऐतिहासिक है। सिर्फ इसलिए नहीं कि यहां कई लोगों ने हमारी पार्टी ज्वाइन किया है। बल्कि इसलिए कि हमारी सरकार ने यहां विकास के कई प्रोजेक्ट लॉन्च किए हैं'। उन्होंने कहा, 'मैं दमन में स्वच्छता, ई-रिक्शा और सीएनजी के क्षेत्र में क्रांति देख रहा हूं। हमारी सरकार मछुआरों की भलाई के लिए कई कदम उठा रही है। हमारा ध्यान 'नीली क्रांति' पर है ताकि मछुआरों की जिंदगी में बड़ा बदलाव लाया जा सके। बता दें कि 'अम्मा टू व्हीलर स्कीम' महिलाओं के लिए राज्य सरकार की तरफ से शुरू किया जा रहा है।
It is wonderful how Daman has become a mini-India. People from all over the country live and work here: PM Narendra Modi pic.twitter.com/7R4RD4T7W6
— ANI (@ANI) February 24, 2018
यह भी पढ़ें: पीएनबी घोटाले पर पीएम मोदी ने तोड़ी चुप्पी, ट्विटर यूजर्स ने ऐसे ली चुटकी!
अम्मा टू व्हीलर स्कीम' क्या है?
- जे जयललिता के 70वीं जन्मदिन पर 'अम्मा टू व्हीलर स्कीम' हो रहा है लॉन्च।
- इस योजना के तहत महिलाओं को दुपहिया वाहन खरीदने पर 25 हजार रुपये की सब्सिडी मिलेगी।
- ये योजना कामकाजी महिलाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है।
- साल 2016 के विधानसभा चुनाव के दौरान जयललिता ने इस स्कीम की घोषणा की थी।
जयललिता के मौत के बाद तमिलनाडु में एआइएडीएमके दो धड़ों में बंटी हुई है। एक दल का नेतृत्व मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी कर रहे हैं। वहीं दूसरे दल की कमान जयललिता की नजदीकी और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे ओ पनीरसेल्वम कर रहे हैं। फिलहाल वो उप मुख्यमंत्री का पद संभाला रहे हैं। कुछ दिन पहले ही उप मुख्यमंत्री ने ऐसा बयान दिया जिसकी वजह से माना जा रहा है कि पीएम मोदी एआइएडीएमके दोनों ही धड़ों को मिलाने की कोशिश करेंगे।