पीएनबी घोटाले पर पीएम मोदी ने तोड़ी चुप्पी, ट्विटर यूजर्स ने ऐसे ली चुटकी!

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: February 24, 2018 07:56 AM2018-02-24T07:56:09+5:302018-02-24T13:11:55+5:30

देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है। बोले- जनता के पैसे की लूट बर्दाश्त नहीं। ट्विटर यूजर्स ने पीएम मोदी की चुटकी ली है।

Social Midea Reactions on PM Narendra Modi comment PNB scam | पीएनबी घोटाले पर पीएम मोदी ने तोड़ी चुप्पी, ट्विटर यूजर्स ने ऐसे ली चुटकी!

पीएनबी घोटाले पर पीएम मोदी ने तोड़ी चुप्पी, ट्विटर यूजर्स ने ऐसे ली चुटकी!

देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना किसी घोटाले का नाम लिए इशारे-इशारे में कहा, 'मैं स्पष्ट करना चाहूंगा कि ये सरकार आर्थिक विषयों से संबंधित अनियमितताओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर रही है, करेगी और करती रहेगी। जनता के पैसे का अनियमित अर्जन, इस सिस्टम को स्वीकार नहीं होगा।' उनकी इस बात पर लोगों ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

रवींद्र विश्वकर्मा ने लिखा, बिल्कुल इसी तरह से कार्रवाई होगी तभी तो सारे चोर फुर्र हो गए...










ग्लोबल बिजनेस समिट में पीएम मोदी ने कही ये अन्य खास बातेंः-

- मैं उन लोगों से अपील करना चाहता हूं, जिन्हें नियम और नीतियां बनाने का काम सौंपा गया है। उन्हें नैतिकता बनाए रखने के लिए अपने काम को पूरी लगन और समर्पण के साथ करना चाहिए। 
- इसका पालन उन लोगों को जरूर करना चाहिए जिन पर पर्यवेक्षण एवं निगरानी की जिम्मेदारी है।
- बीते तीन-चार सालों में भारत ने आर्थिक विकास को मजबूत किया है। 
- इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (आईएमएफ) के मुताबिक, 2013 के अंत में भारत की ग्लोबल जीडीपी 2.4 फीसदी थी जबकि आज चार साल बाद यह 3.1 फीसदी हो गई है।
- सरकार वित्तीय गड़बड़ियां करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। हम उनके खिलाफ कठोर कदम उठाते रहेंगे। 

Web Title: Social Midea Reactions on PM Narendra Modi comment PNB scam

झंड से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे