पीएनबी घोटाले पर पीएम मोदी ने तोड़ी चुप्पी, ट्विटर यूजर्स ने ऐसे ली चुटकी!
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: February 24, 2018 07:56 AM2018-02-24T07:56:09+5:302018-02-24T13:11:55+5:30
देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है। बोले- जनता के पैसे की लूट बर्दाश्त नहीं। ट्विटर यूजर्स ने पीएम मोदी की चुटकी ली है।
देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना किसी घोटाले का नाम लिए इशारे-इशारे में कहा, 'मैं स्पष्ट करना चाहूंगा कि ये सरकार आर्थिक विषयों से संबंधित अनियमितताओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर रही है, करेगी और करती रहेगी। जनता के पैसे का अनियमित अर्जन, इस सिस्टम को स्वीकार नहीं होगा।' उनकी इस बात पर लोगों ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
रवींद्र विश्वकर्मा ने लिखा, बिल्कुल इसी तरह से कार्रवाई होगी तभी तो सारे चोर फुर्र हो गए...
बिल्कुल इस प्रकार से कार्यवाही होगी ताकि सारे चोर 👇👇👇👇
— Ravindra Vishwakarma (@ravindrav7) February 23, 2018
विजय माल्या - फुर्र
ललित मोदी - फुर्र
संजय भंडारी - फुर्र
जतीन मेहता - फुर्र
छोटा मोदी - फुर्र
मेहुल भाई - फुर्र
चौकसी - फुर्र...!!
और भक्तों की हुररर.... 😉😅#हमारी_भूल_कमल_का_फूल#PNBScam#PNBModiScam
एक गुजराती ने भारत से लुटेरे अंग्रेज़ों को भगाया...
— king cobra (@Cobra35786) February 23, 2018
दूसरा भी तो लुटेरों को भगा रहा है ...
यह भी महात्मा ही हुआ ना 😂😂😂
कर्जा भी अजीब होता है.. अमीर पर चढ़ जाए तो देश छोड़ देते हैं और.... गरीब पर चढ़ जाए तो शरीर छाेड़ देते हैं..
— A.C. Jangir 🇮🇳 (@ACJangir2) February 23, 2018
भारत को मोदियों ने लूटा अंग्रजो में कहाँ दम था,, देश की बैंक इसलिए लूट गयी क्योंकि चौकीदार पकोड़े तलने में मग्न था !
— Satyabrata guru (@GuruSatyabrata) February 23, 2018
#PNBScam#DelhiChiefSecretary
गंगा तो साफ़ नही हुई पर PNB बैंक जरूर साफ़ हो गया...
— Bharat yadav (@Bharaty27282371) February 23, 2018
ग्लोबल बिजनेस समिट में पीएम मोदी ने कही ये अन्य खास बातेंः-
- मैं उन लोगों से अपील करना चाहता हूं, जिन्हें नियम और नीतियां बनाने का काम सौंपा गया है। उन्हें नैतिकता बनाए रखने के लिए अपने काम को पूरी लगन और समर्पण के साथ करना चाहिए।
- इसका पालन उन लोगों को जरूर करना चाहिए जिन पर पर्यवेक्षण एवं निगरानी की जिम्मेदारी है।
- बीते तीन-चार सालों में भारत ने आर्थिक विकास को मजबूत किया है।
- इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (आईएमएफ) के मुताबिक, 2013 के अंत में भारत की ग्लोबल जीडीपी 2.4 फीसदी थी जबकि आज चार साल बाद यह 3.1 फीसदी हो गई है।
- सरकार वित्तीय गड़बड़ियां करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। हम उनके खिलाफ कठोर कदम उठाते रहेंगे।