maharashtra and gujarat day: पीएम मोदी का ट्वीट- ...जय जय गरवी गुजरात, जय महाराष्ट्र, तरक्की और समृद्धि कीजिए

By भाषा | Updated: May 1, 2020 16:21 IST2020-05-01T16:21:19+5:302020-05-01T16:21:19+5:30

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र और गुजरात के स्थापना दिवस पर दोनों राज्य के लोगों को बधाई दी। पीएम ने कहा कि दोनों राज्य ने देश के विकास में योगदान दिया। आगे भी देते रहेंगे।

PM Modi Extends Greetings to People of Gujarat and Maharashtra on Statehood Day | maharashtra and gujarat day: पीएम मोदी का ट्वीट- ...जय जय गरवी गुजरात, जय महाराष्ट्र, तरक्की और समृद्धि कीजिए

मराठी में किये एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘मैं राज्य की तरक्की और समृद्धि के लिए प्रार्थना करता हूं।’’ (file photo)

Highlightsगुजराती में किये एक ट्वीट में कहा कि गुजरात ने उपलब्धियों की नई ऊंचाइयों को छुआ है। उल्लेखनीय है कि बांबे पुनर्गठन अधिनियम 1960 लागू होने के बाद महाराष्ट्र और गुजरात राज्यों की स्थापना हुई थी। 

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को गुजरात और महाराष्ट्र के स्थापना दिवस पर दोनों राज्यों के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि इन राज्यों ने देश के विकास में काफी योगदान दिया है।

उन्होंने कहा कि गुजरात ने कई क्षेत्रों में विशेष योगदान दिया है। उन्होंने गुजराती में किये एक ट्वीट में कहा कि गुजरात ने उपलब्धियों की नई ऊंचाइयों को छुआ है। उन्होंने कहा, ...जय जय गरवी गुजरात।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत को देश के विकास में महाराष्ट्र के उल्लेखनीय योगदान पर गर्व है।

उन्होंने मराठी में किये एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘मैं राज्य की तरक्की और समृद्धि के लिए प्रार्थना करता हूं।’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ जय महाराष्ट्र।’’ उल्लेखनीय है कि बांबे पुनर्गठन अधिनियम 1960 लागू होने के बाद महाराष्ट्र और गुजरात राज्यों की स्थापना हुई थी। 

कोविड-19: राज्य स्थापना दिवस के मौके पर गुजरात में कोई कार्यक्रम नहीं

कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर गुजरात सरकार राज्य स्थापना के 60वें साल के मौके पर कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं कर रही है। वीडियो संदेश में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने लोगों से अपील की है कि वह राज्य स्थापना दिवस के मौके पर मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का पालन करने और नियमित रूप से हाथ धोने का संकल्प लें ताकि कोरोना वायरस पर नियंत्रण हासिल किया जा सके। उन्होंने लोगों से इस दिवस का उत्सव घर में मनाने और इस वायरस के खिलाफ जंग में साथ आने की अपील की है।

मुख्यमंत्री ने लोगों से सोशल मीडिया पर संकल्प लेने का वीडियो भी अपलोड करने को कहा है और उसमें हैशटैग ‘विजय संकल्प’ लिखने को कहा गया है। उधर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने शुभकामना संदेश में कहा, ‘‘ स्थापना दिवस के मौके पर गुजरात के लोगों को बधाई। गुजरात के लोग अपनी इच्छाशक्ति के लिए जाने जाते हैं। कई क्षेत्रों में गुजरात के लोगों ने विशेष योगदान दिया है। मैं शुभकामनाएं देता हूं कि भविष्य में भी गुजराती नई ऊंचाइयों को छूते रहें। जय जय गरवी गुजरात।’’ उल्लेखनीय है कि बॉम्बे पुनर्गठन अधिनियम 1960 लागू होने के बाद महाराष्ट्र और गुजरात राज्यों की स्थापना हुई थी।

Web Title: PM Modi Extends Greetings to People of Gujarat and Maharashtra on Statehood Day

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे