वायरल ऑडियो के बाद CM शिवराज का ट्वीट, 'पापियों का विनाश तो पुण्य का काम है, रामचंद्र की जय'

By पल्लवी कुमारी | Updated: June 11, 2020 15:07 IST2020-06-11T15:07:33+5:302020-06-11T15:07:33+5:30

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान का कथित ऑडियो क्लिप वायरल हुआ था। जिसके आधार पर दावा किया जा रहा है कि सीएम शिवराज ने कहा है- ''कमलनाथ सरकार गिराने को लेकर BJP केंद्रीय नेतृत्व से आदेश मिला था।''

MP CM shivraj singh chauhan tweet after viral audio clip | वायरल ऑडियो के बाद CM शिवराज का ट्वीट, 'पापियों का विनाश तो पुण्य का काम है, रामचंद्र की जय'

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( तस्वीर स्त्रोत- शिवराज सिंह चौहान अधिकारिक फेसबुक पेज)

Highlightsकई मीडियो रिपोर्ट ने दावा किया है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान का यह ट्वीट वायरल ऑडियो पर कांग्रेस को तंज है।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बाद दावा किया जा रहा है कि ज्योतिरादित्य माधराव सिंधिया का भी एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है।

भोपाल:  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कथित वायरल ऑडियो क्लिप के बाद राजनीति गर्मा गई है। कांग्रेस ने एक बाद एक कई ट्वीट कर  वायरल ऑडियो क्लिप पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा है। इसी बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक ट्वीट किया है, जिसको लेकर वह चर्चा में है। वायरल ऑडियो के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने यह ट्वीट किया है। गुरुवार (11 जून) को किए अपने ट्वीट में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लिखा, ''पापियों का विनाश तो पुण्य का काम है।''  सीएम शिवराज के ट्वीट के महज कुछ घंटे बाद ही उसपर 10 हजार से ज्यादा लाइक्स और हजार से ज्यादा प्रतिक्रियाएं थी। 

सीएम शिवराज सिंह चौहान ट्वीट करते हुए लिखा, ''पापियों का विनाश तो पुण्य का काम है। हमारा धर्म तो यही कहता है। क्यों? बोलो, सियापति रामचंद्र की जय!''


हालांकि कई मीडियो रिपोर्ट ने दावा किया है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान का यह ट्वीट वायरल ऑडियो पर कांग्रेस को तंज है। लेकिन  सीएम शिवराज ने अपने ट्वीट में वायरल ऑडियो और कांग्रेस का जिक्र नहीं किया है। 

कांग्रेस ने शिवराज सिंह चौहान के ट्वीट पर दी प्रतिक्रिया

कांग्रेस मध्य प्रदेश के अधिकारिक ट्विटर हैंडल की ओर से शिवराज सिंह चौहान के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी गई है। कांग्रेस मध्य प्रदेश ने लिखा है, ''हे! लोकतंत्र के महापापी, जनता से डरो, तुमने जयचंद खरीदे हैं, जनता नहीं..!''

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा है, ''शिवराज का बयान सुनकर शर्म आती है..! बताओ ! एक लोकतांत्रिक देश में, लोकतंत्र की हत्या का काम, प्रधानमंत्री की देख-रेख में हो रहा है...।''

जानिए क्या था शिवराज सिंह चौहान के कथित वायरल ऑडियो क्लिप में

सोशल मीडिया पर बीते दिन  एक ऑडियो क्लिप वायरल हुआ। जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि वायरल ऑडियो क्लिप सीएम शिवराज सिंह चौहान की है। जिसमें शिवराज सिंह चौहान कार्यकर्ताओं से कह रह हैं कि कांग्रेस की सरकार को गिराने का आदेश बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व से मिला था। वीडियो एमपी में काफी शेयर किया जा रहा है।

Shivraj Singh Chouhan and Jyotiraditya Madhavrao Scindia (File Photo)
Shivraj Singh Chouhan and Jyotiraditya Madhavrao Scindia (File Photo)

वायरल क्लिप में शिवराज सिंह चौहान को कहते सुना जा सकता है, ''केन्द्रीय नेतृत्व ने तय किया कि सरकार गिरनी चाहिए... नहीं तो ये बर्बाद कर देगी, तबाह कर देगी और आप बताओ ज्योतिरादित्य सिंधिया और तुलसी भाई के बिना सरकार गिर सकती थी? और कोई तरीका नहीं था। कांग्रेस कह रही है धोखा तुलसी सिलावट ने न दिया, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने न दिया, धोखा कांग्रेस ने दिया।'' ऑडियो क्लिप में नाम लिया गया ''तुलसी भाई'' ज्योतिरादित्य सिंधिया के वफादार और कांग्रेस के पूर्व मंत्री तुलसी सिलावत हैं, जो उनके साथ बीजेपी में शामिल हुए थे। 

लोकमत न्यूज हिंदी इस वायरल ऑडियो क्लिप की पुष्टी नहीं करता है। 

कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ (किसी रैली के मंच की पुरानी तस्वीर)
कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ (किसी रैली के मंच की पुरानी तस्वीर)

कांग्रेस ने कहा-  'वाह मोदी जी, 70 साल से सुरक्षित प्रजातंत्र भी निगल गए'

कांग्रेस मध्य प्रदेश के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से शिवराज सिंह चौहान औरबीजेपी पर जमकर निशाना साधा गया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, शिवराज कहते हैं- केन्द्रीय नेतृत्व ने सरकार गिराई, और केन्द्रीय नेतृत्व इसे मौन रहकर स्वीकार करता है। वाह मोदी जी, 70 साल से सुरक्षित प्रजातंत्र भी निगल गए..?

MP में 15 महीने चली थी कमलनाथ की सरकार

ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस से इस्तीफे के बाद राज्य के 22 विधायकों ने भी कांग्रेस छोड़ दिया था और कमलनाथ को सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा था। इसके बाद बीजेपी ने प्रदेश में सरकार बनाई और शिवराज सिंह चौहान चौथी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बने।  मध्य प्रदेश विधानसभा में फिलहाल 206 सदस्य हैं, जिनमें से 107 भारतीय जनता पार्टी (BJP) और 92 कांग्रेस के हैं। बाकी अन्य हैं। राज्य में वर्तमान में  बहुमत का आंकड़ा 104 है।  

Web Title: MP CM shivraj singh chauhan tweet after viral audio clip

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे