लाइव न्यूज़ :

Maharashtra Taza Samachar: उद्धव ठाकरे की अयोध्या यात्रा पर बीजेपी ने उठाए सवाल, शिवसेना ने कहा- भगवान राम और हिंदुत्व राजनीतिक दल की संपत्ति नहीं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 9, 2020 12:25 IST

Maharashtra Taza Samachar: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सात मार्च को अयोध्या यात्रा पर थे। इस दौरान उन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए अपने ट्रस्ट से एक करोड़ रुपये के फंड की घोषणा की थी और कहा था कि यह हमारे तरफ से एक छोटा सा योगदान है।

Open in App
ठळक मुद्देबीजेपी ने उद्धव ठाकरे की अयोध्या यात्रा पर हमला बोलते हुए कहा था कि वह हिंदुत्ववादी थे, लेकिन जब से उन्होंने एनसपी और कांग्रेस के साथ गठबंधन किया है वह हिंदुत्ववादी नहीं रहे हैं। उद्धव ठाकरे ने जवाब देते हुए कहा कि सच तो यह कि वह कांग्रेस और एनसीपी के साथ गठबंधन करके राज धर्म को अनुसरण कर रहे हैं।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अयोध्या दौरे पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने निशाना साधा था, जिसके बाद शिवसेना ने कड़ी आपत्ति जताते हुए बीजेपी पर पलटवार किया है। शिवसेना ने कहा है कि भगवान राम और हिंदुत्व राजनीतिक दल की संपत्ति नहीं है। बता दें कि 7 मार्च को उद्धव ठाकरेअयोध्या दौरे पर गए थे। उनकी यह यात्रा सफल रही थी। 

बीजेपी ने उद्धव ठाकरे की इस यात्रा पर महाराष्ट्र सरकार की आलोचना की थी। इस यात्रा के दौरान उद्धव की तरफ से कहा गया था कि वह बीजेपी से अलग हुए हैं, लेकिन हिंदुत्व से अलग नहीं हुए। इसके बाद बीजेपी ने उनके इस बयान की आलोचना की थी।

बीजेपी ने शिवेसना पर हमला करते हुए कहा था कि उद्धव ठाकरे हिंदुत्ववादी थे, लेकिन जब से उन्होंने एनसपी और कांग्रेस के साथ गठबंधन किया है वह हिंदुत्ववादी नहीं रहे हैं। अब बीजेपी की नजर में वह हिंदुत्ववादी नहीं हैं क्योंकि उन्होंने कांग्रेस और राकांपा के साथ मिलकर सरकार बनाई है। 

इस बात पर उद्धव ठाकरे ने जवाब देते हुए कहा कि सच तो यह कि वह कांग्रेस और एनसीपी के साथ गठबंधन करके राज धर्म को अनुसरण कर रहे हैं। सामना के संपादकीय में उन्होंने कहा कि भगवान राम और हिंदुत्व राजनीतिक दल की संपत्ति नहीं है। मालूम हो उद्धव ठाकरे ने अयोध्या में ऐसे वक्त में यात्रा की थी जब राज्य में उनकी सरकार का भाजपा से गठबंधन टूट चुका है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 7 मार्च को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए अपने ट्रस्ट से एक करोड़ रुपये के फंड की घोषणा की थी। अयोध्या में उन्होंने कहा था, 'आज मैं यह घोषणा करना चाहता हूं कि राज्य सरकार से नहीं, बल्कि मैं यहां राम मंदिर के निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये की राशि प्रदान करता हूं। यह हमारे तरफ से एक छोटा सा योगदान है।' ठाकरे ने यह भी कहा था कि वह अब बीजेपी से जुड़े नहीं हैं, लेकिन वे हिंदुत्व से अलग नहीं हैं। बीजेपी का मतलब हिंदुत्व नहीं है, दोनों अलग हैं।

टॅग्स :उद्धव ठाकरेशिव सेनामहाराष्ट्रभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)अयोध्याराम जन्मभूमिउत्तर प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारतमुजफ्फरनगर की मस्जिदों से 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए

क्राइम अलर्टEtah Accident: तेज रफ्तार ट्रक का कहर, दो मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत

भारतMaharashtra Civic Poll 2025 UPDATE: पूरे राज्य में मतगणना स्थगित, 21 दिसंबर को नए नतीजे की तारीख तय, सीएम फडणवीस ‘त्रुटिपूर्ण’ प्रक्रिया पर जताई नाराजगी

राजनीति अधिक खबरें

महाराष्ट्रMaharashtra Heavy Rain: महाराष्ट्र में बारिश का कहर, 24 घंटों में 3 लोगों की मौत, 120 से अधिक व्यक्तियों को निकाला गया

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?