राहुल के बाद कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया का पलटवार, कहा- सच बोले बैठे अमित शाह

By स्वाति सिंह | Published: March 27, 2018 05:13 PM2018-03-27T17:13:36+5:302018-03-27T17:13:36+5:30

मंगलवार को प्रेसवार्ता के दौरान अमित शाह कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए हमला बोल रहे थे।

Karnataka CM Siddaramaiah attack BJP over Amit Shah correction | राहुल के बाद कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया का पलटवार, कहा- सच बोले बैठे अमित शाह

राहुल के बाद कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया का पलटवार, कहा- सच बोले बैठे अमित शाह

नई दिल्ली, 27 मार्च: कर्नाटक में मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बयान को लेकर अब मौजूदा मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पलटवार किया है। सीएम सिद्धारमैया ने मीडिया को बताया कि अमित शाह ने सच बोला है यह गलती नहीं नहीं बल्कि सच है।  


गौरतलब है कि मंगलवार को प्रेसवार्ता के दौरान अमित शाह कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए हमला बोल रहे थे। उन्होंने यहां कहा, यदि भ्रष्टाचार में कोई प्रतिस्पर्धा कर ली जाए तो येदियुरप्पा सरकार को इस प्रतियोगिता में नंबर वन स्थान मिल जाएगा।' अमित शाह जिस वक्त यह बयान दिया उस वक्त खुद येदियुरप्पा भी उनके बगल में बैठे हुए थे।



अमित शाह की फिसली जबान, राहुल गांधी समेत तमाम कांग्रेसी वीडियो शेयर करके ले रहे हैं चुटकी

इसके बाद से यह वीडियो काफी वायरल हो गया है।  इस वीडियो को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट किया, 'अब क्योंकि बीजेपी आईटी सेल ने कर्नाटक चुनाव की घोषणा कर दी है। तो इसके बाद टॉप सीक्रेट कैंपेन वीडियो भी देखा जाए। यह रहा बीजेपी अध्यक्ष का तोहफा। इससे अच्छी कर्नाटक में हमारे कैंपेन की क्या शुरुआक हो सकती है। शाह कहते हैं येदियुरप्पा ने आजतक की सबसे भ्रष्ट सरकार चलाई है।'
 

Web Title: Karnataka CM Siddaramaiah attack BJP over Amit Shah correction

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे