कर्नाटक में तीन लोकसभा सीटों और दो विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के परिणाम के लिए मंगलवार को मतगणना की जा रही है। लोकसभा सीटों में शिमोगा, बेल्लारी और मंड्या हैं। जबकि दो विधानसभा सीटों में जमखंडी और रामानगर हैं। सत्तारूढ़ कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के लिए चुनाव को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पांचों निर्वाचन क्षेत्रों में पांचों केंद्रों पर मंगलवार आठ बजे सुबह मतगणना शुरू हुई। इसके लिए कुल 1248 मतगणना कर्मी तैनात किये गए हैं।
उपचुनाव में 67 प्रतिशत मतदान हुआ था
सभी पांच निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 31 उम्मीदवार मैदान में है हालांकि मुख्य मुकाबला कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन और भाजपा के बीच है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मतगणना के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हो यह सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किये गए हैं।
06 Nov, 18 01:45 PM
बीजेपी किसी तरह बचा पाई लाज, कड़ी टक्कर की थी उम्मीद
कर्नाटक में हुए तीन लोकसभा और दो विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव में कांग्रेस और जेडीएस के गठबंधन को जीत हासिल हुई है। इस गठबंधन ने कुल पांच सीटों पर हुए चुनाव में चार पर जीत दर्ज की है। इनमें बेल्लारी, मांड्या लोकसभा सीटों समेत जमखंडी व रामनगरम विधानसभा सीटें शामिल हैं।
ऐसे माना जा रहा था कि बीजेपी इन चुनावों गठबंधन को करारी टक्कर देगी। लेकिन बीजेपी के केवल शिमोगा लोकसभा सीट पर ही जीत दर्ज कर पाई।
06 Nov, 18 01:45 PM
बेल्लारी सीट पर कांग्रेस ने मारी बाजी
बेल्लारी लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव पर कांग्रेस वीएस उगुरप्पा ने जीत दर्ज की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 243161 वोटों से हरा दिया है।
06 Nov, 18 01:32 PM
बीवाई राघवेंद्र बचाई बीजेपी की नाक
कर्नाटक की शिमोगा लोकसभा सीट पर बीजेपी के बीवाई राघवेंद्र ने जीत दर्ज की है। पांच सीटों पर हुए उपचुनाव में राघवेंद्र इकलौते ऐसे प्रत्याशी रहे जिन्होंने बीजेपी का सूपड़ा साफ होने से बचाया। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 52148 वोटों से हराया।
06 Nov, 18 01:26 PM
जेडीएस ने जीती मांड्या सीट
मांड्या लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जेडीएस के प्रत्याशी एलआर शिवरामगौड़ा ने 3 लाख से ज्यादा वोटों से बाजी मारी है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 324943 वोटों से जीत दर्ज की है।
06 Nov, 18 01:03 PM
जमखंडी में कांग्रेस ने मारी बाजी
कर्नाटक विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार एएस न्यामगौड़ा ने जमखंडी विधानसभा में जीत दर्ज की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 39480 वोटों से मात दी।
06 Nov, 18 01:02 PM
कुमारस्वामी की पहली पत्नी अनीता ने जीता चुनाव
सीएम एचडी कुमारस्वामी की पत्नी अनीता कुमारस्वामी ने रामनगरम विधानसभा सीट जीत ली है। उन्होंने अपने उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 109137 वोटों से हराया। ओल्ड मैसूर क्षेत्र की रामनगरम सीट जेडीएस का गढ़ मानी जाती है। इस सीट पर एचडी कुमारस्वामी की जीत होती आई है। लेकिन विधानसभा चुनाव 2018 में दो सीटों पर जीत दर्ज करने के चलते उन्होंने यह सीट छोड़ दी थी।
06 Nov, 18 11:45 AM
5 में से 4 सीटों पर कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन आगे
बेंगलुरु में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन ने बीजेपी पर बड़ी बढ़त बना ली है। पांच सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस-जेडीएस के गठबंधन के उम्मीदवारों में चार सीटों पर बड़ी बढ़त बना रखी है। जबकि बीजेपी बस एक ही सीट पर आगे चल रही है। इन रुझानों के मद्देनजर कांग्रेस के दफ्तरों में अभी से दिवाली मननी शुरू हो गई है। कई जगहों पर कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर उत्सव मना रहे हैं।
06 Nov, 18 11:13 AM
ये है पांच सीटों पर हो रहे उपचुनाव के शुरुआती रुझान
कर्नाटक की तीन लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के परिणाम के लिए मंगलवार को वोटों की गिनती की जा रही है।
- शुरुआती रुझानों में जमखंडी विधानसभा में कांग्रेस उम्मीदवार एएस न्यामगौड़ा 32933 वोटों से आगे चल रहे हैं।
- रामनगरम विधानसभा में जेडीएस की अनिता कुमारस्वामी 65990 वोटों से आगे चल रही हैं।
- शिमोगा लोकसभा सीट पर बीजेपी के बीवाई राघवेंद्र 32563 वोटों से आगे चल रहे हैं।
- बेल्लारी लोकसभा सीट पर कांग्रेस के वीएस उगरप्पा 151060 वोटों से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पर बढ़त बनाए हुए हैं।
- मांड्या सीट पर जेडीएस के एलआर शिवरामगौड़ा ने 76952 वोटों से अपने प्रतिद्वंदी से आगे चल रहे हैं।
06 Nov, 18 09:36 AM
शिमोगा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार आगे, पहले राउंड की मतगणना पूरी
कर्नाटक उपचुनाव 2018: शिमोगा लोक सभा उपचुनाव के लिए पहले चरण की मतगणना पूरी। बीजेपी उम्मीदवार बीवाई राघवेंद्र जेडीएस के एस मधुबंगरप्पा से 3906 वोटों से आगे चल रहे हैं। कर्नाटक की तीन लोक सभा सीटों और पाँच विधान सभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। राज्य में कांग्रेस-जेडीएस और बसपा की गठबंधन सरकार है। विधान सभा चुनाव में सबसे बड़े दल के रूप में उभरी बीजेपी मुख्य विपक्षी पार्टी है।
06 Nov, 18 10:51 AM
मांड्या में जेडीएस उम्मीदवार ने बनाई बढ़त
मांड्या लोकसभा उपचुनाव में पांच चरण की वोटों की गिनती के बाद जेडीएस उम्मीदवार अपने निकटतम बीजेपी उम्मीदवार से 1 लाख से ज्यादा वोटों से आगे-
06 Nov, 18 10:43 AM
शिमोगा में चल रही उपचुनाव नतीजों की मतगणना में चार चरण की मतगणना पूरी होने के बाद बीजेपी उम्मीदवार बीवाई राघवेंद्र जेडीएस के एस मधुबंगरप्पा से 9 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं। कर्नाटक की तीन लोक सभा सीटों और पाँच विधान सभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। राज्य में कांग्रेस-जेडीएस और बसपा की गठबंधन सरकार है।
06 Nov, 18 10:41 AM
बेल्लारी लोक सभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार ने बनाई बड़ी बढ़त
कर्नाटक की बेल्लारी लोक सभा सीट के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना में कांग्रेस के वीएस उगरप्पा आठवें राउंड की गिनती तक अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के जे शांता से करीब 1 लाख से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं। बेल्लारी लोक सभा सीट की चार चरणों की मतगणना पूरी हो चुकी है।
06 Nov, 18 09:49 AM
बेल्लारी लोक सभा: कांग्रेस उम्मीदवार बीजेपी प्रत्याशी से 64 हजार वोटों से आगे
कर्नाटक की बेल्लारी लोक सभा सीट के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना में कांग्रेस के वीएस उगरप्पा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वनी बीजेपी के जे शांता से करीब 64 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। बेल्लारी लोक सभा सीट की चार चरणों की मतगणना पूरी हो चुकी है।