कर्नाटक चुनाव: जनसभा में पीएम मोदी पर जमकर बरसीं सोनिया, कहा- उनपर कांग्रेस मुक्त भारत का भूत सवार है
By स्वाति सिंह | Updated: May 8, 2018 18:10 IST2018-05-08T17:50:28+5:302018-05-08T18:10:46+5:30
सोनिया गांधी ने मंगलवार (आठ मई) लगभग दो साल बाद किसी राजनैतिक जनसभा को सम्बोधित किया।

Karnataka assembly election 2018
बेंगलुरु, 8 मई: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बस चंद दिन शेष बचे हैं। इस समय कर्नाटक का राजनैतिक माहौल काफी गरमाया हुआ है। कांग्रेस और बीजेपी दोनों दल अपना पूरा जोर लगा रही हैं।सोनिया गांधी ने मंगलवार (आठ मई) लगभग दो साल बाद किसी राजनैतिक जनसभा को सम्बोधित किया। पूर्व कांग्रेस अध्यक्षा मंगलवार को बीजापुर में रैली को संबोधित किया।
सोनिया गांधी कहा कि कि पीएम मोदी पर कांग्रेस मुक्त भारत का भूत चढ़ा हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि राज्य में सिद्धारमैया सरकार ने इंदिरा कैंटीन की शुरूआत की। इसके साथ ही सिद्धारमैया सरकार ने ही कर्नाटक को नंबर वन राज्य बनाया है।
ये भी पढ़ें: कर्नाटक चुनाव: ये रहीं VVIP सीट्स, सिद्धारमैया-येदियुरप्पा-कुमारस्वामी की प्रतिष्ठा लगी है दांव पर
चुनाव स्पेशल: क्या बीएस येदियुरप्पा के कारण कर्नाटक हार जाएगी बीजेपी?
जनसभा में सोनिया ने भ्रष्टाचार खत्म करने के वादे को लेकर पीएम मोदी से सवाल किया। उन्होंने पूछा कि लोकपाल का क्या हुआ ? उन्होंने आगे कहा कि मोदी एक अच्छे वक्ता हैं और एक अभिनेता की तरह बोलते हैं लेकिन इससे लोगों का पेट नहीं भरेगा। सोनिया ने कई मुद्दों पर पीएम मोदी को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के 'सबका साथ, सबका विकास' नारे पर सवाल उठाया और उन पर कर्नाटक की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा 'सूखे की परेशानी झेल रहे सभी राज्यों को केंद्र सरकार से सहायता मिली। लेकिन, कर्नाटक को बहुत कम दिया गया। ये किसानों के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है। मैं मोदी जी से पूछती हूं कि क्या यहीं सबका साथ, सबका विकास है।'
Modi ji is proud of the fact that he is a very good orator, I agree with this. He speaks like an actor. I'll be happy if his speeches can end hunger of the country but speeches cannot fill empty stomachs, food is needed for that: Sonia Gandhi in Bijapur #KarnatakaElections2018pic.twitter.com/Vid3Gfc0j4
— ANI (@ANI) May 8, 2018
ये भी पढ़ें: चुनाव स्पेशल: 30 सालों का इतिहास है गवाह, कर्नाटक हार सकती है कांग्रेस
एचडी देवगौड़ाः ज्यादा होशियारी ने औंधे मुंह गिराया, इसबार बन सकते हैं किंगमेकरAll states that suffered drought were given compensation (by centre), Karnataka was provided with the least, this was like rubbing salting into the wounds of farmers. I ask Modi ji, is this your 'sabka-saath, sabka-vikas?':Sonia Gandhi in Bijapur #KarnatakaElections2018pic.twitter.com/vttOM4VSCK
— ANI (@ANI) May 8, 2018
All states that suffered drought were given compensation (by centre), Karnataka was provided with the least, this was like rubbing salting into the wounds of farmers. I ask Modi ji, is this your 'sabka-saath, sabka-vikas?':Sonia Gandhi in Bijapur #KarnatakaElections2018pic.twitter.com/vttOM4VSCK
— ANI (@ANI) May 8, 2018गौरतलब है कि कर्नाटक की 224 विधान सभा सीटों के लिए 12 मई को मतदान होना है। चुनाव परिणाम 15 मई को आएंगे। कर्नाटक में इस समय सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार है। कांग्रेस ने सिद्धारमैया को ही अपना अगला सीएम उम्मीदवार बनाया है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है। वहीं जेडीएस ने पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी को राज्य के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है।