ससुर चंद्रिका राय पर बोले तेज प्रताप यादव, पार्टी बदलने से जेडीयू को कोई फायदा नहीं होगा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 21, 2020 15:49 IST2020-08-21T15:49:48+5:302020-08-21T15:49:48+5:30

चंद्रिका राय ने अपनी पुत्री ऐश्वर्या राय के आसन्न बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ने के संकेत दिए पर उन्होंने यह खुलासा नहीं किया कि किस राजद नेता के खिलाफ उनकी बेटी चुनाव लड़ेंगी।

JDU won't gain anything from Chandrika Rai joining Tej Pratap Yadav | ससुर चंद्रिका राय पर बोले तेज प्रताप यादव, पार्टी बदलने से जेडीयू को कोई फायदा नहीं होगा

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsउल्लेखनीय है कि बिहार में विधानसभा चुनाव अक्टूबर-नवंबर में होना है। आरजेडी के अब तक छह विधायक जेडीयू में शामिल हो चुके हैं

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले दल बदल का खेल शुरू हो गया है। लालू प्रसाद नीत राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को एक और झटका उस समय लगा, जब लालू के समधी चंद्रिका राय सहित पार्टी के तीन और विधायक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू में शामिल हो गए। इस मसले पर आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने कहा है कि चंद्रिका राय के पार्टी जॉइन करने से जेडीयू का कोई फायदा नहीं होगा। कई जेडीयू विधायक हमारे संपर्क में हैं और 4-5 दिन में उनके आरजेडी में शामिल होने की खबर देंगे।

गुरुवार को पटना स्थित जदयू के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों की उपस्थिति में चंद्रिका राय के साथ पालीगंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक जय वर्धन यादव और दरभंगा जिला के क्वेटी विधानसभा क्षेत्र से विधायक फ़ाराज फ़ातमी ने जदयू की सदस्यता ग्रहण कर ली ।

चंद्रिका राय ने 13 फरवरी को ही राजद छोड़ने का एलान कर दिया था और कहा था कि वे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काम से प्रभावित हैं और उनमें उनका पूरा विश्वास है।

इससे पहले राजद से निष्कासित तीन विधायक सोमवार को प्रदेश में सत्तारूढ़ जनता दल (यूनाइटेड) में शामिल हो गए। पटना स्थित जदयू के प्रदेश मुख्यालय में सोमवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह और जदयू के वरिष्ठ नेता एवं राज्य के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव की मौजूदगी में विधायक महेश्वर प्रसाद यादव (मुजफ्फरपुर के गायघाट), प्रेम चौधरी (वैशाली के पातेपुर) और अशोक कुमार कुशवाहा (रोहतास जिले के सासाराम से विधायक) जदयू में शामिल हो गए ।

जदयू में शामिल हुए तीनों विधायकों ने बिहार के मुख्यमंत्री और पार्टी प्रमुख नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूर्ण विश्वास व्यक्त किया और नीतीश के विकास कार्यों की प्रशंसा की।

ऊर्जा मंत्री एवं जदयू के वरिष्ठ नेता बिजेंद्र प्रसाद यादव ने इन विधायकों का स्वागत करते हुए कहा, "इन विधायकों ने वर्ष 2015 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ा था और इसलिए वे अपने नेता के पास वापस आ गए हैं।"

Web Title: JDU won't gain anything from Chandrika Rai joining Tej Pratap Yadav

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे