नई दिल्ली, 10 मार्च:'जब मैंने फिल्म पद्मावत देखी तो खिलजी के किरदार ने मुझे आजम खान की याद दिला दी। जब मैं चुनाव लड़ रही थी तो कैसे उन्होंने चुनाव के दौरान मुझे हैरेस किया था।' न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए पूर्व राज्यसभा सांसद जयप्रदा ने समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के लिए ये बातें कही हैं।
जयप्रदा की बातों से ये लगा रहा है कि 2009 के आम चुनावों के दौरान हुई घटनाओं का जिक्र कर रही हैं। तब कथित तौर पर आजम खान पर जयाप्रदा की न्यूड तस्वीरें बांटने के आरोप लगे थे। साथ ही चुनाव के दौरान 'नाचनेवाली' को जिता देते हैं जैसे बयान दिए थे।
हाल ही में समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह ने भी मीडिया से बात करते हुए आजम खान की तुलना खिलजी से की थी। साथ ही जयप्रदा को रानी पद्मावती बताया था। अमर सिंह ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा था। अखिलेश यादव को औरंगजेब बताते हुए उन्होंने कहा था कि दशरथ ने भगवान राम को 14 साल का वनवास दिया, लेकिन अखिलेश ने औरंगजेब की तरह अपने पिता को ही उम्रकैद दे दी है।