लाइव न्यूज़ :

राहुल गांधी ने सरकार को दी सलाह, कहा- भारत को कोरोना वायरस से आर्थिक तबाही से निपटने के लिए तैयारी की जरूरत

By भाषा | Updated: April 2, 2020 17:39 IST

राहुल गांधी ने कहा, ''देश को भारत केंद्रित रणनीति और विचार विमर्श के साथ कोरोना से लड़ना होगा। भारत को आर्थिक तबाही‍ से निपटने के लिए तैयारी रखने की जरूरत है।"

Open in App
ठळक मुद्देराहुल गांधी ने यह आरोप भी लगाया कि बिना तैयारी के लॉकडाउन (बंद) लागू किया गया।राहुल गांधी ने पार्टी की सीडब्ल्यूसी की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में हिस्सा लिया।

नई दिल्ली।कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना संकट से निपटने के लिए भारत केंद्रित रणनीति की जरूरत पर जोर देते हुए गुरुवार को कहा कि देश को आर्थिक तबाही से निपटने के लिए तैयारी रखनी होगी। उन्होंने पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में यह आरोप भी लगाया कि बिना तैयारी के लॉकडाउन (बंद) लागू किया गया।

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के अनुसार गांधी ने कहा कि कोरोना मुख्य रूप से उम्रदराज लोगों, फेफड़े, मधुमेह, हृदय रोग पीड़ितों पर हमला कर रहा है। सभी राज्य सरकारों को इन श्रेणियों के लोगों के लिए विशेष परामर्श जारी करने के साथ उनकी देखभाल करनी चाहिए। उन्होंने दावा किया, ''किसी देश ने इतनी बड़ी संख्या में मौजूद प्रवासी श्रमिकों के लिए सुरक्षा, भोजन और राशन मुहैया कराने तथा उन्हें वापस घर भेजने का इंतजाम किए बिना लॉकडाउन का प्रयास नहीं किया।''

राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि कांग्रेस को एक सजग प्रहरी के तौर पर काम करना होगा। हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि सबसे कमजोर और गरीब लोगों की समग्र रूप से सुरक्षा की जाए। उन्होंने कहा, ''देश को भारत केंद्रित रणनीति और विचार विमर्श के साथ कोरोना से लड़ना होगा। भारत को आर्थिक तबाही‍ से निपटने के लिए तैयारी रखने की जरूरत है।"

बैठक में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा प्रवासी मजदूर लौटे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खाने और दवा उपलब्ध करा प्रवासी कामगारों की मदद की। उन्होंने आरोप लगया, ''लोगों को अमानवीय हालात में पृथक रखा गया है। लोगों की मदद करने की बजाय पुलिस और प्रशासन उनकी पिटाई कर रहा है और दुर्व्यवहार कर रहा है।''

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी, गुलाम नबी आजाद एवं अहमद पटेल और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सीडब्ल्यूसी की बैठक को संबोधित किया। अमरिंदर सिंह ने कोरोना संकट से निपटने के लिए अपने राज्य में उठाये गए कदमों और तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केंद्र राज्य के हिस्से के पांच हजार करोड़ रुपये जारी नहीं कर रहा है जो कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एक अवरोध बन रहा है।

टॅग्स :राहुल गांधीसीडब्ल्यूसीकांग्रेससोनिया गाँधीप्रियंका गांधीकोरोना वायरससीओवीआईडी-19 इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा