महाराष्ट्र में राजनीति चरम पर है। कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना वाली मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बनती दिख रही है। लेकिन इस गठबंधन से कांग्रेस नेता खुश नहीं है। इस बीच कांग्रेस नेता संजय निरुपम लगातार इस मुद्दे पर सवाल उठा रहे हैं।
वह लगातार कांग्रेस का इस गठबंधन को लेकर चेता रहे हैं। पूर्व मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष निरुपम ने ट्वीट कर कहा कि हमारे नेताओं का तर्क है कि बीजेपी को रोकने के लिए हम शिवसेना से हाथ मिलाने का जोखिम उठा रहे हैं। मगर ‘तीन तिगाड़े काम बिगाड़े’वाली सरकार चलेगी कब तक? फिर या तो बीजेपी किसी के साथ सरकार बनाएगी या चुनाव होंगे। दोनों हाल में बीजेपी को फायदा होगा और नुकसान होगा काँग्रेस का।
महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच जहां एक तरफ एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना सरकार बनाने की जद्दोजहद में लगी है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता संजय निरुपम पार्टी लाइन से अलग बातें करते हुए दिख रहे हैं। गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि शिवसेना के साथ बनने वाली सरकार एक लूली-लंगड़ी सरकार होगी।