राजकोट, 25 जूनः गुजरात कांग्रेस के पूर्व विधायक तथा मुख्यमंत्री विजय रूपानी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले इंद्रनील राजगुरू ने पार्टी के प्रदेश नेतृत्व से अप्रसन्नता जाहिर करते हुए आज त्यागपत्र दे दिया है। राजगुरू ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने अपना इस्तीफा पार्टी के प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अमित चावड़ा को भेज दिया है ।’’ उन्होंने कहा कि पार्टी की प्रदेश इकाई जिस तरह से काम कर रही है उससे वह नाखुश हैं और इसी वजह से इस्तीफा दे रहे हैं।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!