लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती के खिलाफ ED ने दायर की चार्जशीट

By कोमल बड़ोदेकर | Published: January 6, 2018 01:09 PM2018-01-06T13:09:23+5:302018-01-06T15:31:03+5:30

लालू यादव की बेटी मीसा भारती और दामाद शैलेष के खिलाफ ईडी मनीलॉन्ड्रिंग के मामले की जांच कर रही है।

Enforcement Directorate files second charge sheet against misa bharti | लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती के खिलाफ ED ने दायर की चार्जशीट

लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती के खिलाफ ED ने दायर की चार्जशीट

लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती मनी लॉन्ड्रिंग मामले में घिरते नजर आ रही है। मीसा के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली की एक अदालत में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में एक और चार्जशीट दाखिल की है। मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में प्रदर्शन निदेशालय इससे पहले भी मीसा के खिलाफ एक आरोप पत्र दाखिल कर चुका है। ईडी द्वारा दाखिल किए गए इस आरोप पत्र पर अदालत फरवरी में विचार कर सकती है।

बता दें कि इससे पहले ईडी ने 8,000 करोड़ रुपये के धनशोधन मामले में 23 दिसंबर को मीसा भारती के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था। मीसा के खिलाफ धनशोधन अधिनियम के तहत यह आरोपपत्र दाखिल किए गए हैं। ईडी ने जुलाई में इस मामले के संबंध में भारती के चार्टर्ड अकाउंटेंट राजेश अग्रवाल के खिलाफ भी पूरक आरोपपत्र दायर किया था, जिसमें कारोबारी बंधू सुरेंद्र जैन और वीरेंद्र जैन सहित लगभग 35 लोगों आरोपित थे। प्रवर्तन निदेशालय ने 20 मार्च को जैन बंधुओं को गिरफ्तार किया था।

ईडी ने मई में पहला आरोपपत्र दायर किया था, जिसके बाद 22 मई को अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया गया। अग्रवाल पर भारती के पति की कंपनी 'मिशाइल पैकर्स एंड प्रिंटर्स प्राइवेट लिमिटेड' की गलत तरीके से मदद के भी आरोप हैं। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने भारती से पूछताछ की थी और दिल्ली में उनके और पति से संबंधित तीन ठिकानों पर छापेमारी की थी।

Web Title: Enforcement Directorate files second charge sheet against misa bharti

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे