मुझे बेवकूफ मत बनाओ, बनिया हूं, गणित मुझे भी आती है, घर जाकर 25-25 लोगों को फोन करेंः शाह

By भाषा | Published: November 29, 2019 02:22 PM2019-11-29T14:22:59+5:302019-11-29T14:22:59+5:30

दरअसल भाजपा अध्यक्ष 25-25 लोगों के जरिए कार्यकर्ताओं को पार्टी के लिए व्यापक जनसंपर्क की नसीहत दे रहे थे। अमित शाह पार्टी की कई बैठकों में पदाधिकारियों को अधिक से अधिक लोगों से संपर्क करने का सुझाव देते रहे हैं।

Don't fool me, I am a tradesman, I also know mathematics, call 25-25 people at home: Shah | मुझे बेवकूफ मत बनाओ, बनिया हूं, गणित मुझे भी आती है, घर जाकर 25-25 लोगों को फोन करेंः शाह

दस साल तक मौनी बाबा मनमोहन सिंह की सरकार थी।

Highlightsमोदी ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए हटाकर पूरे देश से आतंकवाद के खात्मे का श्रीगणेश किया है।देश सलामत रहे इसकी झारखंड वालों की जिम्मेदारी है कि नहीं है? आप चाहते हैं या नहीं कि देश सलामत रहे?

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने दावा किया कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए हटाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे देश से आतंकवाद के खात्मे का श्रीगणेश किया है।

शाह ने जनसभा में पार्टी कार्यकर्ताओं को कम भीड़ के लिए जहां टोका वहीं उन्होंने जीत का फॉर्मूला भी बताया। गृह मंत्री ने कहा कि इतनी भीड़ से चुनाव कैसे जीत पाएंगे। आप मुझे बेवकूफ मत बनाओ, मैं भी बनिया हूं। गणित मुझे भी आती है। यहां से घर जाकर 25-25 लोगों को फोन करें और भाजपा को वोट देने की अपील करें। दरअसल भाजपा अध्यक्ष 25-25 लोगों के जरिए कार्यकर्ताओं को पार्टी के लिए व्यापक जनसंपर्क की नसीहत दे रहे थे। अमित शाह पार्टी की कई बैठकों में पदाधिकारियों को अधिक से अधिक लोगों से संपर्क करने का सुझाव देते रहे हैं।

370 और 35ए हटाकर मोदी ने पूरे देश से आतंकवाद के खात्मे का श्रीगणेश किया : अमित शाह

गृह मंत्री शाह ने कहा, ‘‘भारतीय जनता पार्टी से भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए हटाकर पूरे देश से आतंकवाद के खात्मे का श्रीगणेश किया है।’’

उन्होंने जनता से पूछा, ‘‘देश सलामत रहे इसकी झारखंड वालों की जिम्मेदारी है कि नहीं है? आप चाहते हैं या नहीं कि देश सलामत रहे? दस साल तक मौनी बाबा मनमोहन सिंह की सरकार थी। पाकिस्तान से आलिया, मालिया, जमालिया घुस जाते थे। बम धमाके करते थे। सरकार मौन खड़ी रहती थी।’’

शाह ने कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी सरकार आयी, उरी में किया, पुलवामा में किया, दस ही दिन के अंदर एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक कर के पाकिस्तान में घर में घुसकर आतंकवादियों का खात्मा करने का काम नरेन्द्र मोदी की सरकार ने किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस पिछले 70 सत्तर साल से आतंकवाद की जड़ अनुच्छेद 370 और 35ए को वोट बैंक की राजनीति के लिए संभाल कर रखे हुए थी।’’ लेकिन जैसे ही आप ने नरेन्द्र मोदी जी को झारखंड की 14 में से 12 सीटें दे दीं।

भाजपा की बहुमत की सरकार बनी। वह प्रधानमंत्री बने और पांच अगस्त को नरेन्द्र मोदी जी ने अनुच्छेद 370 और 35 ए को खत्म कर दिया। शाह ने कहा, ‘‘ऐसा करके नरेन्द्र मोदी की सरकार ने देश से आतंकवाद के खात्मे की शुरुआत कर दी। लेकिन कांग्रेस कहती है कि झारखंड का क्या लेनदेन 370 से? मुझे बतायें युवा कश्मीर हमारा है या नहीं है? कश्मीर भारत का हिस्सा है या नहीं है?’’ उन्होंने दो टूक कहा, ‘‘सुन लो राहुल गांधी झारखंड की जनता कहती है, कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और वह भारत के साथ है और उसे भारत से कोई छीन नहीं सकता है, यह झारखंड वालों का संकल्प है।’’ 

कांग्रेस ने जात-पात और धर्म की राजनीति के कारण राम मंदिर विवाद हल नहीं किया : अमित शाह

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राम मंदिर मामले में कांग्रेस पर जबर्दस्त हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि पार्टी नीत सरकारों ने जातपात एवं धर्म की राजनीति के कारण दशकों तक इस विवाद को लटकाये रखा, इसका समाधान नहीं हुआ। नरेन्द्र मोदी सरकार की प्रशंसा करते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि केन्द्र में जैसे ही मोदी की सरकार बनी, मामले की पैरवी की गयी और अयोध्या में गगनचुंबी राम मंदिर बनाने के पक्ष में फैसला आ गया।

शाह ने कहा, ‘‘पूरे देश की जनता चाहती थी कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बने। पूरे देश के साथ झारखंड की जनता भी ऐसा ही चाहती थी लेकिन मंदिर बनाने का रास्ता क्यों नहीं प्रशस्त हो पाता था?’’ उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी रोड़े अटकाती रही कि अदालत में मुकदमा ना चले।

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल निर्लज्ज होकर देश की सर्वोच्च अदालत में कह रहे थे कि अभी मुकदमे की सुनवाई अभी ना करें, 2019 के बाद करें। क्यों नहीं करें सुनवाई? इतने साल से मुकदमा लटका पड़ा है। प्रभु श्रीराम तिरपाल के नीचे बैठे हुए हैं, मुकदमा क्यों नहीं चलाना?’’ शाह ने कहा, ‘‘मुकदमे की सुनवाई होनी चाहिए या नहीं अब यह पुराना सवाल है। मित्रों मैं आपको बताने आया हूं कि मुकदमे की सुनवाई हुई। और न्यायालय ने सर्वसम्मति से फैसला सुना दिया कि प्रभु श्रीराम का गगनचुंबी भव्य मंदिर बनने जा रहा है।’’ 

बुलेट से नहीं बैलेट से होगा विकास : अमित शाह

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार यहां साफ शब्दों में कहा कि ‘विकास बुलेट से नहीं बल्कि बैलेट’ से होगा क्योंकि जहां अशांति होती है वहां विकास नहीं होता विकास के लिए शांति का होना बहुत जरूरी है। पांच चरणों में होने वाले झारखंड विधानसभा चुनाव में 30 नवंबर के पहले चरण के प्रचार के अंतिम दिन केन्द्रीय गृह मंत्री शाह ने नक्सलवाद पर करारा हमला बोला।

शाह ने भाजपा की रघुवर दास के नेतृत्व वाली सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘‘वर्तमान भाजपा सरकार ने 5 वर्ष के अपने कार्यकाल में झारखंड और विशेषकर पलामू में नक्सलवाद को समाप्त करने का काम किया है।’’ उन्होंने हाल में चंदवा में हुए नक्सली हमले में चार जवानों के शहीद होने की घटना का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘मैं बता देना चाहता हूं कि राज्य में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनने जा रही है और हमारी सरकार नक्सलवाद को जड़ से उखाड़ फेंकेगी।’’

उन्होंने दोहराया, ‘‘विकास बंदूक की गोली से नहीं होगा बल्कि विकास तब होगा जब जनता चुनावों में कमल के बटन पर अपनी अंगुली दबायेगी।’’ अमित शाह ने कहा कि वर्षों तक राम मंदिर निर्माण कार्य को लटका कर रखा गया। इस मामले में उच्चतम न्यायालय में कांग्रेस ने अड़ंगा लगाकर फैसला नहीं होने दिया। लेकिन अब राम मंदिर पर फैसला आ चुका है। भव्य राम मंदिर बनने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस वोट बैंक की वजह से जम्मू कश्मीर से जुड़े अनुच्छेद 370 और 35 ए पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही थी। देश की जनता और झारखंड की जनता के प्रचंड बहुमत के बल पर 5 अगस्त 2019 को मोदी जी ने अनुच्छेद 370 और 35 ए को समाप्त कर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की परिकल्पना को सार्थक किया।’’ 

झारखंड में युवाओं पर गोलियां चलवाने वाली कांग्रेस की गोद में जा बैठे हैं हेमंत सोरेन : शाह

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को विपक्ष पर हमला बोलते हुए तंज कसा कि जिस कांग्रेस ने पृथक झारखण्ड की मांग करने वाले युवाओं पर गोलियां चलवाई थीं, हेमंत सोरेन सत्ता की लालच में आज उसी की गोद में जा बैठे हैं। झारखंड विधानसभा चुनावों के मद्देनजर शाह यहां एक रैली को संबोधित कर रहे थे। शाह ने पूछा, ‘‘हेमंत सोरेन शहीदों के परिजन को क्या जवाब देंगे? हेमंत सोरेन और कांग्रेस ने स्वार्थवश गठबंधन किया है।

अलग झारखंड राज्य की मांग करने वाले और विरोध करने वाले आज साथ-साथ हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पृथक झारखंड राज्य कि मांग को समर्थन देने वाले गुरुजी आज अस्वस्थ हैं और दूसरी ओर हेमंत सोरेन इसका विरोध करने वाली कांग्रेस के साथ हो गए हैं। अब एक ओर विकास करने वाली भारतीय जनता पार्टी है तो दूसरी ओर कांग्रेस और झामुमो का गठबंधन, जिसने झारखंड को भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं दिया।’’ शाह ने जनता से अपील की कि वह भाजपा को अपना वोट देकर नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत करें।

उन्होंने कहा कि सोनिया-मनमोहन की सरकार ने 13वें वित्त आयोग के तहत सिर्फ 55 हजार 253 करोड़ रुपए झारखंड को दिए जबकि 2014 से 2019 के बीच नरेंद्र मोदी सरकार ने राज्य को 3 लाख 8 हजार 490 करोड़ रुपए दिए हैं। उन्होंने यह भी वादा किया कि भाजपा सरकार बनते ही ओबीसी को उचित आरक्षण दिया जाएगा। यह कार्य किसी अन्य को प्रदत आरक्षण में बिना छेड़छाड़ किये किया जायेगा।

Web Title: Don't fool me, I am a tradesman, I also know mathematics, call 25-25 people at home: Shah

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे