दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान होते ही कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने आमा आदमी पार्टी पर निशाना साधा है। सुभाष चोपड़ा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह जनता के पैसे को विज्ञापनों में गलत इस्तेमाल कर रहे हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक चोपड़ा ने बाताया 'केजरीवाल सरकार स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्रों को बेहतर करने में खुद को सबसे आगे होने का दावा करती है। लेकिन जनता को यह भी बताना चाहिए कि उन्हें स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए 46 प्रतिशत पैसा मुहैया कराया गया था, जिसे उनकी सरकार खर्च नहीं कर पाई है। वे सिर्फ विज्ञापन करने में ही सबसे आगे हैं।'
चोपड़ा ने आगे बताया 'हम दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए तैयार हैं। उम्मीदवारों के चयन और स्थानीय मुद्दों को पहले से ही अंतिम रूप दे दिया गया है। उन्होंने यह साफ़ किया कि कांग्रेस इस बार अकेले ही चुनाव लड़ेगी।'
बता दें कि सुभाष चोपड़ा इससे पहले बीजेपी पर भी हमला बोल चुके हैं। उन्होंने कहा था कि अगर दिल्ली में कांग्रेस सत्ता में आती है तो नागरिकता संशोधन कानून, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर को लागू नहीं करेगी। इसके साथ ही उन्होंने
बीजेपी पर आरोप लगाया था कि इन कानून को लाकर वह कई जरूरी मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाना चाहती है। बता दें कि चुनाव आयोग ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है। दिल्ली की कुल 70 विधानसभा सीटों के लिए 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे जबकि 11 फरवरी को नतीजें घोषित किए जाएंगे।