श्रीनगर पहुंचे माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, बीमार कॉमरेड मोहम्मद युसूफ तारिगामी से भेंट की

By भाषा | Published: August 29, 2019 07:06 PM2019-08-29T19:06:56+5:302019-08-29T19:06:56+5:30

प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अगुवाई वाली पीठ ने येचुरी की यात्रा का विरोध करने पर सॉलीसीटर जनरल तुषार मेहता से पूछा था, ‘‘ यदि इस देश कोई नागरिक वहां जाना चाहता है और अपने मित्र एवं पार्टी सहयोगी से मिलना चाहता है तो आपको क्या दिक्कत है?’’

CPI (M) General Secretary Sitaram Yechury arrives in Srinagar, calls on ailing comrade Mohammad Yusuf Tarigami | श्रीनगर पहुंचे माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, बीमार कॉमरेड मोहम्मद युसूफ तारिगामी से भेंट की

तारिगामी मुख्यधारा के उन नेताओं में हैं जिन्हें चार अगस्त की रात को हिरासत में ले लिया गया था। 

Highlightsशीर्ष अदालत ने स्पष्ट किया था कि येचुरी को बस अपने पार्टी सहयोगी से मिलने के लिए जम्मू कश्मीर जाने की इजाजत दी जाती है।पीठ ने कहा कि यदि येचुरी किसी अन्य काम में संलिप्त पाये जाते हैं तो यह अदालत के आदेश का उल्लंघन माना जाएगा।

उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने बृहस्पतिवार को यहां अपने बीमार कॉमरेड मोहम्मद युसूफ तारिगामी से भेंट की।

तारिगामी पांच अगस्त से हिरासत में हैं। येचुरी दोपहर को यहां पहुंचे। उन्हें पुलिस तारिगामी से मिलाने के लिए श्रीनगर में सिविल लाइंस इलाके में गुपकर रोड पर उनके निवास पर लेकर गयी। अधिकारियों ने बताया कि माकपा नेता तारिगामी के साथ करीब तीन घंटे तक रहे।

येचुरी नौ अगस्त को भी श्रीनगर पहुंचे थे लेकिन राज्य प्रशासन ने उन्हें हवाईअड्डे से ही लौटा दिया था। उससे चार दिन पहले ही केंद्र ने जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म करने की घोषणा की थी। बुधवार को उच्चतम न्यायालय ने केंद्र की यह दलील खारिज कर दी थी कि येचुरी की यात्रा से राज्य में स्थिति खतरे में पड़ सकती है।

प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अगुवाई वाली पीठ ने येचुरी की यात्रा का विरोध करने पर सॉलीसीटर जनरल तुषार मेहता से पूछा था, ‘‘ यदि इस देश कोई नागरिक वहां जाना चाहता है और अपने मित्र एवं पार्टी सहयोगी से मिलना चाहता है तो आपको क्या दिक्कत है?’’

शीर्ष अदालत ने स्पष्ट किया था कि येचुरी को बस अपने पार्टी सहयोगी से मिलने के लिए जम्मू कश्मीर जाने की इजाजत दी जाती है। तारिगामी को इलाज के लिए दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में लाने के लिए अदालत की इजाजत की मांग संबंधी अंतरिम आवेदन की ओर ध्यान आकृष्ट किया गया था।

पीठ ने कहा कि यदि येचुरी किसी अन्य काम में संलिप्त पाये जाते हैं तो यह अदालत के आदेश का उल्लंघन माना जाएगा। शीर्ष अदालत के निर्देशानुसार येचुरी इस बात पर हलफनामा देंगे कि जम्मू कश्मीर में उनकी यात्रा के दौरान क्या क्या हुआ। तारिगामी मुख्यधारा के उन नेताओं में हैं जिन्हें चार अगस्त की रात को हिरासत में ले लिया गया था। 

Web Title: CPI (M) General Secretary Sitaram Yechury arrives in Srinagar, calls on ailing comrade Mohammad Yusuf Tarigami

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे