Coronavirus Update: पीएम मोदी, अमित शाह और नड्डा होली मिलन समारोह में नहीं होंगे शामिल, जानिए कारण
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 4, 2020 14:28 IST2020-03-04T14:28:52+5:302020-03-04T14:28:52+5:30
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अनुसरण करते हुए भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए वे इस बार होली मिलन कार्यक्रम में आयोजित नहीं करेंगे। इस विषय पर प्रधानमंत्री की घोषणा के कुछ ही समय बाद भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने ट्वीट किया कि दुनिया के देशों में इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिये प्रयास किये जा रहे हैं।

गृह मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रति भारत ने हर संभव एहतियाती कदम उठाये हैं।
नई दिल्लीः भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कोरोना वायरस के मद्देनजर सभी बीजेपी प्रदेश अध्यक्षों को पत्र लिखकर होली कार्यक्रम आयोजित न करने को कहा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अनुसरण करते हुए भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए वे इस बार होली मिलन कार्यक्रम में आयोजित नहीं करेंगे। इस विषय पर प्रधानमंत्री की घोषणा के कुछ ही समय बाद भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने ट्वीट किया कि दुनिया के देशों में इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिये प्रयास किये जा रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘ दुनिया नोवेल कोरोना वायरस..कोविड-19 से संघर्ष कर रही है। दुनिया के देश और चिकित्सा समुदाय इसे फैलने से रोकने के लिये मिलकर प्रयास कर रही है। इसे ध्यान में रखते हुए मैं इस बार न तो होली मनाऊंगा और न ही होली मिलन कार्यक्रम।’’ नड्डा ने कहा, ‘‘सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें।’’
गृह मंत्री अमित शाह ने लोगों को सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित करने से बचने की सलाह दी। शाह ने ट्वीट में कहा, ‘‘ हम भारतीयों के लिये होली एक महत्वपूर्ण त्योहार है लेकिल कोरोना वायरस के मद्देनजर मैंने इस साल होली मिलन कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेने का निर्णय किया है।’’
गृह मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रति भारत ने हर संभव एहतियाती कदम उठाये हैं। उन्होंने कहा ‘‘मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि इससे बचाव के लिए आप बताये गये सभी उपाय अवश्य करें।’’ उन्होंने कहा कि इसके कुछ उपाय बहुत ही सरल हैं, जैसे नियमित रूप से अपने हाथों को धोना, अपने मुंह, नाक व आंख को ना छूना और इसके लक्षण दिखने पर तुरंत इलाज करवाना। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के संबंध में विशेषज्ञों की सलाह को ध्यान में रखते हुए वह इस बार किसी होली मिलन कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे।
Home Minister Amit Shah tweets, "Holi is a very important festival for we Indians but in the wake of Coronavirus, I've decided not to participate in any Holi Milan celebration this year. I also appeal to everyone to avoid public gatherings&take good care of yourself&your family". https://t.co/l4UwC5Sz7vpic.twitter.com/rUXFoa7QH3
— ANI (@ANI) March 4, 2020