जेपी नड्डा सियासी गलियारों से नदारद! बीजेपी अध्यक्ष के घर से नहीं निकलने पर अब उठ रहे हैं सवाल

By हरीश गुप्ता | Published: June 11, 2020 06:42 AM2020-06-11T06:42:29+5:302020-06-11T06:43:38+5:30

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पिछले कुछ दिन से पार्टी मुख्यालय सहित कई कार्यक्रमों से दूरी बनाए हुए हैं. नड्डा पिछले चार-पांच दिन से सोशल मीडिया पर भी सक्रिय नजर नहीं आ रहे हैं. ऐसें में सवाल भी उठने लगे हैं।

Coronavirus: Question arises on BJP president JP Nadda not being seen in public | जेपी नड्डा सियासी गलियारों से नदारद! बीजेपी अध्यक्ष के घर से नहीं निकलने पर अब उठ रहे हैं सवाल

राजनीतिक गतिविधियों में जेपी नड्डा के नजर नहीं आने पर उठे सवाल (फाइल फोटो)

Highlightsसूत्रों के अनुसार जेपी नड्डा ने खुद को घर में क्वारंटाइन कर लिया है, हालांकि कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं नड्डा सोशल मीडिया पर भी सक्रिय नजर नहीं आ रहे, अमित शाह की वर्चुअल रैली के दौरान भी नहीं आए नजर

बीते कुछ दिनों से भाजपा अध्यक्ष जे.पी.नड्डा न तो पार्टी मुख्यालय में नजर आ रहे हैं और न ही बाहर दूसरे कार्यक्रमों में दिखाई दे रहे हैं. राजनीतिक गतिविधियों को लेकर नड्डा की निष्क्रियता लोगों के मन में कई सवाल खड़े कर रही है. नड्डा को पिछली बार 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर तब देखा गया था जब उन्होंने अपने आवास में एक पौधा रोपने का वीडियो ट्वीट किया था.

वीडियो में वह अपनी पत्नी के साथ पौधा लगाते हुए नजर आए थे. दिलचस्प बात है कि नड्डा 5 जून के बाद से सोशल मीडिया में भी सक्रिय नहीं हैं. उन्होंने पिछले कुछ दिनों से अपना ट्विटर हैंडल भी इस्तेमाल नहीं किया. सामान्य तौर पर वह ट्विटर में हर समय सक्रिय रहते हैं और रोजाना किसी मुद्दे पर या तो स्वयं ट्वीट करते हैं अथवा किसी के दूसरे के ट्वीट पर कमेंट करते हैं.

पार्टी के भीतरखाने से खबर है कि भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने स्वयं को घर में क्वारंटाइन कर लिया है. हालांकि आधिकारिक तौर पर इस बात की घोषणा नहीं की गई है और इस मुद्दे पर कोई भी टिप्पणी करने के लिए भी तैयार नहीं है.

शाह की वर्चुअल रैली के दौरान भी नहीं आए नजर: राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि 7 जून को बिहार जनसंवाद रैली को संबोधित करने के लिए भाजपा मुख्यालय पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मुख्यालय के अन्य नेताओं ने स्वागत किया था. ऐसे समय में नड्डा की अनुपस्थिति कई सवाल खड़े कर रही है. नड्डा उस समय भी अनुपस्थित रहे जब 9 जून को शाह ने पार्टी मुख्यालय से भाजपा की पश्चिम बंगाल वर्चुअल रैली को संबोधित किया.

Web Title: Coronavirus: Question arises on BJP president JP Nadda not being seen in public

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे