लाइव न्यूज़ :

Corona Lockdown: ट्रेन चलाने को लेकर बीजेपी और विपक्ष शासित राज्यों में राजनीतिक युद्ध, पश्चिम बंगाल ने रेलवे पर लगाया गलत बयानी का आरोप

By संतोष ठाकुर | Updated: May 16, 2020 06:59 IST

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि उन्होंने 30 रेलगाडि़यां चलाने की मांग की थी लेकिन अब तक केवल 14 रेलगाड़ियां ही दी गई हैं. वहीं, पश्चिम बंगाल सरकार में एक टीएमसी नेता ने कहा कि राज्य में चुनाव होने वाले हैं और इसलिए केंद्र सरकार अनावश्यक रूप से राज्य सरकार के खिलाफ गलत बयानी कर रही है.

Open in App
ठळक मुद्देट्रेन चलाने को लेकर बीजेपी और विपक्ष शासित राज्यों में सियासी घमासान, छत्तीसगढ़ सहित झारखंड सरकार ने लगाए केंद्र पर आरोपपश्चिम बंगाल सरकार ने कहा है कि उसने कभी रेलगाड़ियों को चलाने से इनकार नहीं किया और राजनीति करने के लिए राज्य सरकार के खिलाफ बयान दिये जा रहे हैं

केंद्र की भाजपा सरकार और अलग-अलग राज्यों में मौजूद विपक्षी दलों की सरकार के बीच रेलगाडि़यों को चलाने को लेकर राजनीतिक युद्ध शुरू हो गया है. इस लड़ाई में पिस रहे हैं वे लोग जो अपने घरों से दूर दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं. भाजपा कह रही है कि विपक्षी दलों की सरकार अपने यहां पर ट्रेन चलाने की इजाजत नहीं दे रही हैं.

वहीं, विभिन्न राज्य सरकारों ने केंद्र पर ही उलटा आरोप मढ़ा है कि वह उन्हें मांग के अनुरूप रेलगाडि़यां उपलब्ध नहीं करा रही है. इसकी जगह केंद्र की भाजपा सरकार राजनीति कर रही है. राज्यों के साथ केंद्र की इस लड़ाई की वजह से विभिन्न राज्यों के मजदूर और वह अन्य लोग चिंता में हैं जो लॉकडाउन की मुसीबतों की वजह से विभिन्न शहरों से अपने गृह राज्य और गांव जाना चाहते हैं. उनको यह डर लग रहा है कि कहीं इस लड़ाई की वजह से उनकी रेलगाड़ी ही ना छूट जाए.

एक दिन पहले ही रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्विटर पर पश्चिम बंगाल सरकार को लेकर कहा था कि वहां से अधिक रेलगाडि़यां चलाने में सहायता नहीं मिल रही है. राज्य के गृह सचिव ने 8 मई तक 8 रेलगाडि़यां चलाने की बात की थी. लेकिन यह अब तक नहीं चल पाई हैं. जिससे यात्रियों की समस्या बढ़ रही है.

वहीं, आज भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक बार फिर पश्चिम बंगाल सरकार और कांग्रेस की राज्य सरकारों को रेलगाडि़यां नहीं चलाने देने को लेकर कठघरे में खड़ा किया. भाजपा के इन आरोपों के जवाब में रक्षात्मक होने की जगह राज्य सरकारों ने भाजपा पर राजनीतिक हमला बोल दिया है.

बघेल और सोरेन ने खोली पोल!: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि उन्होंने केंद्र सरकार से 30 रेलगाडि़यां चलाने की मांग की थी. इसके लिए सवा करोड़ रुपए से अधिक की राशि भी जमा करा दी गई थी. लेकिन केंद्र सरकार ने अब तक केवल 14 रेलगाड़ियां ही दी हैं.

इसी तरह झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके राज्य से करीब 7 लाख से अधिक मजदूर दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं. जबकि केंद्र सरकार केवल 3- 4 रेलगाडि़यां ही चला रही है. ऐसे में उनके मजदूर और राज्य के अन्य लोग कैसे वापस आएंगे. केंद्र सरकार को राजनीति नहीं करनी चाहिए और राज्य सरकार की मदद करनी चाहिए.

पश्चिम बंगाल सरकार ने रेलवे को दी चेतावनी: इन राज्यों के साथ ही पश्चिम बंगाल सरकार ने भी रेलवे को गलत बयानी के लिए चेतावनी देते हुए कहा है कि यह बताएं कि हमने कब रेलगाड़ियों को चलाने से इनकार किया है. अगर केंद्र सरकार के पास ऐसा कोई भी प्रमाण है तो उसे जनता के सामने रखें. केवल राजनीति करने के लिए राज्य सरकार के खिलाफ बयान जारी नहीं करे.

तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि पश्चिम बंगाल में चुनाव होने वाले हैं. यही वजह है कि केंद्र सरकार अनावश्यक रूप से राज्य सरकार के खिलाफ गलत बयानी कर रही है. उसे शायद मालूम नहीं है कि ममता बनर्जी राज्य में कितनी लोकप्रिय हैं. भाजपा के तमाम नेताओं के दावों के बाद भी राज्य में भाजपा का विस्तार नहीं हो रहा है. उनके नेता पार्टी छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. इसकी वजह से भाजपा बौखला गई है और ट्रेन नहीं चलाने के गलत आरोप लगाकर राज्य सरकार को बदनाम करने में लगी है.

टॅग्स :कोरोना वायरसभारतीय रेलपश्चिम बंगालटीएमसीहेमंत सोरेन
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतTMC ने MLA हुमायूं कबीर को पार्टी ने किया सस्पेंड, बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने पर दिया था बयान

भारततत्काल टिकट बुकिंग के लिए अब OTP जरूरी, 6 दिसंबर से 13 ट्रेनों के लिए नियम होगा लागू

क्रिकेटरेलवे ने वर्ल्ड कप विजेता रेणुका सिंह ठाकुर, प्रतीक रावल और स्नेह राणा को ऑफिसर रैंक पर किया प्रमोट

भारतक्या नंदीग्राम सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे अभिषेक बनर्जी?, 2026 में बन सकते पश्चिम बंगाल सीएम?

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा