लाइव न्यूज़ :

आंध्र प्रदेश के लिए 29 बार लगाई दिल्ली की दौड़, प्रधानमंत्री से मिली निराशाः चंद्रबाबू नायडू

By आदित्य द्विवेदी | Updated: March 8, 2018 12:12 IST

बीजेपी के मंत्रियों ने टीडीपी सरकार से इस्तीफा दे दिया है। टीडीपी के मंत्री केंद्र का साथ छोड़ने की पहले ही घोषणा कर चुके हैं। TDP-BJP गठबंधन पर संकट।

Open in App
ठळक मुद्देटीडीपी कोटे के दो कैबिनेट मंत्री आज दे सकते हैं इस्तीफानरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद नायडू लेंगे गठबंधन पर बड़ा फैसलाआंध्र प्रदेश के लिए विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग कर रहे हैं चंद्रबाबू नायडू

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और तेलुगू देशम पार्टी मुखिया चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार शाम केंद्र सरकार से अलग होने का फैसला किया है। गुरुवार को चंद्रबाबू नायडू ने विधानसभा में अपने फैसले को सही ठहराया है। उन्होंने कहा कि 29 बार दिल्ली की दौड़ लगाी लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से निराशा ही हाथ लगी। नायडू ने इस दौरान अपनी सरकार का हिस्सा रहे बीजेपी के मंत्रियों की तारीफ भी की।

गुरुवार को टीडीपी के दोनों कैबिनेट मंत्री इस्तीफे की पेशकश कर सकते हैं। सरकार से अलग होने की घोषणा के बाद नायडू ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि अपनी समस्या को लेकर वो प्रधानमंत्री से बात करना चाहते थे लेकिन उन्होंने समय नहीं दिया। माना जा रहा है कि चंद्रबाबू नायडू आज प्रधानमंत्री से मुलाकात करने की कोशिश करेंगे और उसके बाद एनडीए से अलग होने पर बड़ा फैसला ले सकते हैं। उधर, बीजेपी के मंत्रियों ने आंध्र प्रदेश सरकार से इस्तीफा दे दिया है।

चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि यह बेहद मुश्किल समय है। अपने अधिकारों के लिए हमें खड़ा होना पड़ेगा, लड़ना पड़ेगा और इस काम को अंजाम देना पड़ेगा। केंद्र सरकार एकतरफा निर्णय ले रही है और अब हमारा सब्र जवाब दे चुका है। सरकार का साथ छोड़ने का ये सबसे सही समय है। मेरी नाराजगी किसी से व्यक्तिगत तौर पर नहीं है। मैं जो कर रहा हूं वो आंध्र प्रदेश की जनता के हित में कर रहा हूं।

बुधावर को चंद्रबाबू नायडू ने घोषणा की थी कि केंद्र टीडीपी कोटे के दोनों कैबिनेट मंत्री यानी अशोक गजपति राजू (केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री) और वाईएस चौधरी (विज्ञान और तकनीकी राज्य मंत्री) गुरुवार को इस्तीफा दे सकते हैं। साथ ही यह भी कहा कि उनकी पार्टी राजग से भी अलग हो सकती है। हालांकि इससे पहले वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना चाहते हैं।

बता दें कि आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने को लेकर सत्तारूढ़ एनडीए से नाराज टीडीपी को शांत करने के लिए बुधवार को वित्तमंत्री अरुण जेटली आगे आए थे। उन्होंने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने से इनकार कर दिया, लेकिन कहा कि सरकार विशेष पैकेज के तौर पर राज्य को उसी तरह की मौद्रिक राशि देने के लिए तैयार है। टीडीपी ने राज्य को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिए जाने की स्थिति में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से अलग होने की धमकी दी है। वर्ष 2014 में राज्य के बंटवारे के वक्त आंध्र को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा किया गया था।

टॅग्स :चंद्रबाबू नायडूनरेंद्र मोदीतेलगु देशम पार्टीराष्ट्रीय रक्षा अकादमी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

राजनीति अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई