लाइव न्यूज़ :

'लॉकडाउन यादव' के बहाने अखिलेश का मोदी सरकार पर निशाना, 'नोटबंदी वाला 'खजांची' अब अकेला महसूस नहीं करेगा'

By पल्लवी कुमारी | Updated: May 29, 2020 10:57 IST

'लॉकडाउन यादव' का जन्म उस वक्त हुआ जब लॉकडाउन के दौरान श्रमिक स्पेशल ट्रेन से उदयभान सिंह अपनी पत्नी रीना के साथ महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से उत्तर प्रदेश आ रहे थे। ट्रेन में रीना को लेबर पेन हुआ, जिसके बाद रेलवे की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।

Open in App
ठळक मुद्देअखिलेश यादव ने ट्वीट कोरोना बंदी के दौर में ट्रेन में जन्मे ''लॉकडाउन यादव'' के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में लगाए गए लॉकडाउन को लेकर अखिलेश यादव लगातार केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना कर रहे हैं।

लखनऊ: लॉकडाउन के दौरान श्रमिक स्पेशल ट्रेन में एक गर्भवती महिला को लेबर पेन हुआ तो रेलवे की मदद के बाद महिला को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया। इस बच्ची का नाम 'लॉकडाउन यादव' रखा गया है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 'लॉकडाउन यादव' को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं। इसी से साथ अखिलेश यादव में प्रदेश में सत्ताधारी बीजेपी और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है। 

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा है, ''कोरोना बंदी के दौर में ट्रेन में जन्मे ''लॉकडाउन यादव'' के उज्ज्वल भविष्य की कामना। आशा है नोटबंदी के समय लाइन में जन्म लेने पर मजबूर 'खजांची' अब अकेला महसूस नहीं करेगा। अब भाजपा सरकार ये सुनिश्चित करे कि इन बच्चों की आगामी यात्रा, इनके जन्म जैसी कटु परिस्थितियों से बहुत बेहतर हो।''

अपने 27 मई को एक ट्वीट में अखिलेश यादव ने लिखा था, ''आशा है रेलवे स्टेशन पर एक बच्चे की अपनी मृत मां को जगाने की विचलित करने वाली तस्वीरें देखकर सरकार ये सुनिश्चित करेगी कि अब कोई और ट्रेन में भूख-प्यास से न मरे।  मुंबई-गुजरात में अभी भी घर लौटने के लिए व्यथित लोगों की सहायता के लिए सरकार राजनीति से ऊपर उठकर सच्ची मदद करे।''

जानिए 'लॉकडाउन यादव' के जन्म की पूरी कहानी? 

लॉकडाउन के दौरान श्रमिक स्पेशल ट्रेन से उदयभान सिंह अपनी पत्नी रीना के साथ महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से उत्तर प्रदेश आ रहे थे। ट्रेन जब मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में थी, उसी वक्त उदयभान सिंह की गर्भवती पत्नी रीना को लेबर पेन शुरू हो गया। उदयभान ने हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर रेलवे के कर्मचारियों से तत्काल मदद मांगी। इसके बाद रेलवे कर्मचारियों की मदद से रीना को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां रीना ने एक बच्चे को जन्म दिया।

ऐसी असामान्य परिस्थिति में नवजात का जन्म हुआ था तो इसलिए परिजनों ने कुछ असाधारण नाम रखने की सोची। अस्पतालकर्मियों की सलाह पर माता-पिता ने तय किया कि वे बच्चे को 'लॉकडाउन' नाम से पुकारेंगे। इस तरह कोरोना काल में लॉकडाउन के बीच 'लॉकडाउन यादव' का स्वागत हुआ।

टॅग्स :अखिलेश यादवसमाजवादी पार्टीनोटबंदीकोरोना वायरसकोरोना वायरस लॉकडाउनउत्तर प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारतमुजफ्फरनगर की मस्जिदों से 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए

क्राइम अलर्टEtah Accident: तेज रफ्तार ट्रक का कहर, दो मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत

भारतUP Road Accident: ट्रांसफार्मर से टकराने के बाद बस में लगी आग, 3 नेपाली यात्रियों की मौत; 24 गंभीर रूप से झुलसे

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा