WWE Raw 25: अंडरटेकर से लेकर स्टोन कोल्ड और बूगी मैन तक, न्यूयॉर्क में ऐसे मना जश्न
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: January 23, 2018 16:45 IST2018-01-23T16:40:23+5:302018-01-23T16:45:49+5:30

WWE Raw के मंडे नाइट टीवी प्रसारण के 25 साल पूरा होने के मौके पर न्यूयॉर्क में ये कार्यक्रम हुआ।

पिछले साल रेसलमेनिया में हार करीब एक साल बाद अंडरटेकर वापस रिंग में दिखे।

स्टोन कोल्ड और RAW के सीईओ विंस मैकमोहन पूराने अंदाज में एक बार फिर नजर आए।

अपने जाने-पहचाने अंदाज में बीयर के साथ स्टोन कोल्ड।

डी-जेनरेशन एक्स, रेजर रेमन और द बैलर क्लब सहित WWE के कई दिग्गज।

बेला ट्विंस, केली केली जैसी पिछले 25 सालों की महिला WWE सुपरस्टार्स भी इस इवेंट में नजर आईं।

बूगी मैन भी करीब तीन साल बाद रिंग में आए नजर।

















