1 / 6मॉस्को दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रिया पहुंचे।2 / 6अगले दो दिनों में दोनों देश अपने द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने और कई भू-राजनीतिक चुनौतियों पर करीबी सहयोग बढ़ाने की कोशिश करेंगे।3 / 6एयरपोर्ट पर ऑस्ट्रिया के विदेश मंत्री एलेक्जेंडर शालेनबर्ग ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया।4 / 6पीएम मोदी ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर एक तस्वीर शेयर की और अपने ऑस्ट्रिया दौरे को खास बताया।5 / 6उन्होंने कहा कि दोनों देश मूल्यों और बेहतर ग्रह के प्रति प्रतिबद्धता से जुड़े हुए हैं।6 / 6यह 40 से अधिक वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की ऑस्ट्रिया की पहली यात्रा है, 1983 में इंदिरा गांधी की आखिरी यात्रा थी।