ग्वाटेमाला में फटा ज्वालामुखी, 25 की मौत, 17 लाख लोग प्रभावित, देखें सिहरा देने वाली तस्वीरें

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: June 4, 2018 04:55 PM2018-06-04T16:55:56+5:302018-06-04T16:55:56+5:30

Next

हाल ही में मध्‍य अमरीकी देश ग्‍वाटेमाला में ज्‍वालामुखी में जोरदार विस्फोट हुआ।

इस धमाके में करीबन 25 लोगों की मौत बताई जा रही हैं।

सिर्फ इतना ही नहीं 250 से ज्यादा लोग इस धमाके के कारण घायल भी हुए हैं।

मध्य अमरीका में ज्वालामुखियों में शामिल 'वोल्कन डे फुगो' में हुए विस्फोट के बाद लावा 8 किलोमीटर तक फैला चुका है।

वहां के अफसरों का कहना है कि 1974 के बाद अब फ्यूगो में इतना जोरदार धमाका हुआ है।

इस ज्वालामुखी से निकली राख और धुआं करीब 12,350 फीट तक उठता दिखाई दिया।

इस ज्वालामुखी के लावे ने आसापास के गांवों पर भी असर डाला है और करीबन 2 हजार लोगों को अपना घर तुरंत छोड़ कर जाना पड़ा।

आपको बता दें कि इस साल यह दूसरा मौका है जब यह ज्‍वालामुखी में जोरदार विस्फोट हुआ है।