तस्वीरें: बांग्लादेश का विमान काठमांडू एयरपोर्ट पर हुआ क्रैश, 38 यात्रियों की मौत और 23 घायल

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: March 12, 2018 04:52 PM2018-03-12T16:52:16+5:302018-03-12T16:52:16+5:30

Next

बांग्लादेश का यात्री विमान सोमवार को नेपाल की राजधानी काठमांडू एयरपोर्ट पर क्रैश हो गया है।

जिसमें 71 यात्रियों के सवार होने की सूचना है।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक दुर्घटना में 38 लोग मरे हैं वहीं कुछ टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक 23 यात्रियों के घायल की खबर है।

मरने वालों में ज्यादातर बांग्लादेश के नागरिक हैं। भारतीय समय के अनुसार यह हादसा करीब दोपहर दो बजे के करीब हुआ है।

बताया जा रहा है कि जिस समय विमान की लैंडिग हो रही थी उसी समय वह क्रैश हो गया।

हादसे के बाद एयरपोर्ट पर विमानों की लैंडिग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और विमानों को दूसरे एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया जा रहा है।

काठमांडू एयरपोर्ट पर जो विमान क्रैश हुआ है वह यूएस-बांग्लादेश एयरलाइंस का है।