चीन में कोरोना वायरस एंटीबॉडी के साथ पैदा हुआ बच्चा, कोविड-19 पॉजिटिव थी मां, डॉक्टर भी हुए हैरान
By मनाली रस्तोगी | Updated: June 7, 2020 14:02 IST2020-06-07T14:02:45+5:302020-06-07T14:02:45+5:30

चीन के वुहान से फैले कोरोना वायरस ने पूरे विश्व को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। जहां एक ओर इस घातक वायरस का कहर जारी है तो वहीं चीन के शेनझेन से कोरोना वायरस का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

दरअसल, शेनझेन में एक कोरोना पॉजिटिव गर्भवती ने ऐसे बच्चे को जन्म दिया है, जोकि एंटीबॉडी के साथ पैदा हुआ है। इससे डॉक्टर भी काफी हैरान हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

इस मामले में डॉक्टरों का कहना है कि बच्चे को मां से प्राकृतिक रूप से ये एंटीबॉडी प्राप्त हुई है। इस मामले में शेनझेन थर्ड हॉस्पिटल का कहना है कि वो महिला और बच्चे के मामले को करीब से समझने के लिए और रिसर्च करने वाले हैं।

बता दें कि अप्रैल में महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थी। हालांकि, पहले तो उसमें कोविड-19 के कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे थे, लेकिन प्रसव के बाद मां और बच्चे की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

इस महिला ने शेनझेन थर्ड हॉस्पिटल में 30 मई को बच्चे को जन्म दिया। बताया जा रहा है कि महिला हुबेई की रहने वाली है। मालूम हो कि वुहान हुबेई की सीमा में आता है। डॉक्टरों का कहना है कि बच्चे में प्राकृतिक तौर से वायरस से लड़ने की क्षमता है।

चीनी मीडिया रिपोर्ट्स में इस महिला का नाम बदलकर झिआओ बताया गया है, जोकि अप्रैल महीने के शुरुआती दिनों में कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थी। हालांकि, इलाज के 10 दिनों के बाद झिआओ ठीक हो गई।

यूं तो झिआओ शेनझेन में कार्यरत है, जिसके कारण वो यही रहती है। मगर उसका परिवार हुबेई में रहता है। ऐसे में वो अपने पति के साथ वहां गई थी, लेकिन इस दौरान वो कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई थी।

फरवरी में झिआओ की मां की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई थी।

















