1 / 6बारिश का मौसम आने के बाद मच्छरों का पनपना भी शुरू हो जाता है, इसी मौसम में चिकनगुनिया, मलेरिया और डेंगू जैसी खतरनाक बिमारियों का लोग शिकार होने लगते हैं, लेकिन आज हम आपको मच्छरों से जुडी कई ऐसी बातें बताने जा रहे हैं, आपकी यह बात सुनकर हैरानी होगी, कि जो मच्छर आपका खून चूसता है वो नर नहीं बल्कि मादा होती है।2 / 6अगर मच्छरों की सूंघने की शक्ति की बात करें तो इंसान की साँस को मच्छर 75 फीट की दूरी से भी सूंघ सकते हैं।3 / 6नर मच्छर के मुकाबले मादा मच्छर की लाइफ ज्यादा होती है, जी हाँ मादा मच्छर की लाइफ लगभग दो महीने और नर मच्छर केवल 15 दिन तक जिन्दा रहते हैं।4 / 6बता दें मच्छर अपने एक बार के डंक से 0.001 से 0.1 मिलीलीटर तक खून चूस सकते हैं।5 / 6मच्छर अपनी जिंदगी में कभी भी 40 फीट से ज्यादा ऊपर नहीं उड़ पाते हैं, इनकी स्पीड 2 फीट प्रति सेकंड की होती है।6 / 6इस बात को सुनकर तो हैरान ही रह जाएंगे कि धरती पर मच्छरों की 3500 से ज्यादा प्रजातियां मौजूद है।