1 / 8हर इंसान चाहता है कि उसकी लाइफ में कभी कोई परेशानी ना आए, लेकिन सक्सेस पाने के लिए आपको अपने अंदर से कुछ आदतों को हमेशा के दूर भी करना होगा, तो आइए जानतें है उन 7 आदतों के बारे में जिनसे आपको परहेज करना चाहिए...2 / 8हर चीज की अति बुरी होती है, इस बात को हर इंसान जनता है, लेकिन अमल कोई कोई करता है। घर पहुंचते अपनी को हद से ज्यादा प्यार करना भी कई बार आपके लिए मुसीबत पैदा कर सकता है।3 / 8किस बात या किसी भी चीज को लेकर मन में लालच लाना आपके लिए ठीक नहीं है। बता दें अगर आपके मन में भी लालच की भावना पैदा होती है, तो उस आप भी धर्म-अधर्म के बारे में नहीं सोच पाएंगे।4 / 8कभी भी अपने अंदर किसी भी बात को लेकर अहंकार ना लायें, मनुष्य की सबसे बड़ी असफलता का कारण भी अहंकार ही होता है।5 / 8अपने अंदर की काम भावना को हमेशा काबू में रखना चाहिए, क्योंकि यह आपके ऊपर हावी होती है, तो उस समय इंसान सही-गलत भूल जाता है।6 / 8किसी भी इंसान से कभी इंतना लगाव या मोह नहीं करना चाहिए कि आगे चलकर यह मोह आपकी बर्बादी का कारण बने।7 / 8हमेशा अपने गुस्से को काबू में रखना चाहिए, क्योंकि गुस्से को इंसान का सबसे बड़ा शत्रु माना गया है।8 / 8नशा करना आपकी सेहत के लिए ही नहीं बल्कि आपकी जिंदगी में आने वाली परेशानियों का भी एक बड़ा कारण हो सकता है, अक्सर नशे में किया गया काम गलत ही होता है। यही कारण भी है कि नशा मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु माना गया है।