1 / 5दिल्ली विधानसभा चुनाव मतगणना के दौरान एक छोटा बच्चा काफी चर्चा में बना रहा है। इसकी फोटो AAP के ऑफिशियल ट्विटर से शेयर भी किया गया।2 / 5यह छोटा बच्चा मिनि मफलर मैन से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जो अरविंद केजरीवाल की नकल करते हुए दिखाई दे रहा है। 3 / 5माथे पर मफलर, आंखों पर चश्मा, सिर पर आम आदमी पार्टी की टोपी और हल्की मुंछ वाले इस छोटे से बच्चे को नन्हा केजरीवाल के नाम से बुलाया जा रहा है।4 / 5यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। वहीं, दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत करीब तय हो गई है। 5 / 5