लाइव न्यूज़ :

टमाटर बेचकर बना करोड़पति, महीने भर में कमा डाले 3 करोड़

By संदीप दाहिमा | Published: July 19, 2023 2:11 PM

Open in App
1 / 7
टमाटर की बढ़ती कीमतों ने जहां आम आदमी की जेब पर बड़ा असर डाला है, वहीं महाराष्ट्र के पुणे के एक किसान के लिए यह बड़े लाभ का सौदा साबित हुआ है। पुणे के इस किसान ने तमाम चुनौतियों से पार पाते हुए पिछले एक माह में टमाटर की फसल बेचकर तीन करोड़ रुपये की कमाई की है। पुणे जिले की जुन्नार तहसील के पचघर गांव के किसान ईश्वर गायकर (36) को इस साल मई में कम दाम की वजह से बड़ी मात्रा में टमाटर की फसल को फेंकना पड़ा था।
2 / 7
इस झटके के बावजूद इस किसान ने अटूट दृढ़ संकल्प दिखाते हुए अपने 12 एकड़ के खेत पर टमाटर की खेती की। अब टमाटर की आसमान छूती कीमतों के बीच गायकर की कड़ी मेहनत ने शानदार नतीजे दिए हैं और वह करोड़पति बन गया है।
3 / 7
गायकर का दावा है कि उन्होंने 11 जून से 18 जुलाई के बीच अपनी टमाटर की उपज बेचकर तीन करोड़ रुपये की कमाई की है। गायकर ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘इस अवधि के दौरान उन्होंने जुन्नार तहसील के नारायणगांव में कृषि उपज मंडी समिति (एपीएमसी) में तीन करोड़ रुपये में टमाटर के 18,000 क्रेट (प्रत्येक क्रेट में 20 किलोग्राम टमाटर) बेचे हैं।
4 / 7
उनका इरादा टमाटर के 4,000 शेष क्रेट बेचकर करीब 50 लाख रुपये की कमाई करने का है। गायकर ने बताया कि उन्होंने टमाटर की खेती और परिवहन पर कुल 40 लाख रुपये खर्च किए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पास 18 एकड़ के खेत हैं। इनमें से 12 एकड़ में मैंने टमाटर की खेती की। 11 जून से टमाटर के 18,000 क्रेट बेचकर मैं तीन करोड़ रुपये कमा चुका हूं।’’ गायकर ने 11 जून को 770 रुपये प्रति क्रेट (37 से 38 रुपये प्रति किलोग्राम) के भाव पर टमाटर बेचा।
5 / 7
18 जुलाई को उन्हें प्रति क्रेट 2,200 रुपये (110 रुपये प्रति किलोग्राम) का भाव मिला। गायकर ने याद करते हुए कहा कि कैसे दो माह पहले कम भाव की वजह से उन्हें अपनी टमाटर की कटी फसल को फेंकना पड़ा था। उन्होंने कहा, ‘‘'यह टमाटर उत्पादकों के लिए सबसे अच्छा समय है, लेकिन हमने सबसे खराब समय भी देखा है।
6 / 7
मई के महीने में मैंने एक एकड़ जमीन पर टमाटर उगाए, लेकिन कीमतें बहुत कम होने के कारण बड़ी मात्रा में उपज को फेंकना पड़ा। मैंने उपज फेंक दी थी क्योंकि प्रति क्रेट दर सिर्फ 50 रुपये थी, यानी 2.50 रुपये प्रति किलोग्राम।’’ गायकर ने बताया कि 2021 में उन्हें 15 लाख से 16 लाख रुपये का घाटा हुआ था और पिछले साल भी उन्होंने मामूली लाभ ही कमाया था। एक अन्य किसान राजू महाले ने भी चालू सीजन में टमाटर के ढाई हजार क्रेट बेचकर 20 लाख रुपये कमाये हैं।
7 / 7
नारायणगांव कृषि उपज मंडी समिति के व्यापारी अक्षय सोलात ने गायकर की उपज खरीदी है। सोलात ने कहा कि इस समय टमाटर बाजार उछाल पर है। उन्होंने टमाटर 2,400 रुपये प्रति क्रेट के भाव पर खरीदा है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं पिछले 15 साल से इस कारोबार में हूं। लेकिन टमाटर में इस तरह की तेजी पहले कभी देखने को नहीं मिली है।’’
टॅग्स :PuneमहंगाईPrice Hike
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारहुंडई ने लॉन्च किया क्रेटा का नया वर्जन 'फेसलिफ्ट', कंपनी ने शुरुआती कीमत 11 लाख रुपये रखी

स्वास्थ्यमुंबई: फिर एक बार कोविड-19 का डर सताने लगा, जेएन.1 वैरिएंट का पहला मामला 41 साल के व्यक्ति में मिला

कारोबारअंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुका एमटीआर विरासत को आगे बढ़ाते हुये 100 साल का हुआ

कारोबारMumbai Trans Harbour Link Inauguration: 2016 में आधारशिला, 2024 में उद्घाटन, भारत का सबसे लंबा पुल-सबसे लंबा समुद्री पुल, 21.8 किमी, 17840 करोड़ लागत, जानें और खासियत

कारोबारTata Starbucks: अभी 390 स्टोर, 2028 तक 1000 स्टोर खोलने की योजना, हजारों नौकरी, कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 8600, इस कंपनी ने की बड़ी घोषणा

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेViral Video: इंडिगो की फ्लाइड हुई लेट तो रनवे पर बैठक खाना खाने लगे यात्री, वीडियो में दिखा अजब नजारा

ज़रा हटकेमहिला ने बेटी की याद में स्कूल को दान की 4 करोड़ रुपये की जमीन, इस जज्बे की सभी कर रहे हैं तारीफ, जानिए पूरा किस्सा यहां

ज़रा हटके'मेरी बेटी रोजाना कमाती है ₹1.8 लाख..', सचिन तेंदुलकर का डीपफेक वीडियो हुआ वायरल, 'क्रिकेट के भगवान' की आई प्रतिक्रिया

ज़रा हटकेViral Video: फ्लाइट में हुआ जूतम पैजार, दिल्ली-गोवा फ्लाइट में देरी को लेकर इंडिगो यात्री ने किया पायलट पर हमला

ज़रा हटकेViral Video: जंगल में घूमने के दौरान टूरिस्टों के सामने आया गोरिल्ला, फिर जो हुआ देख कर दंग रह गए लोग