महिला ने बेटी की याद में स्कूल को दान की 4 करोड़ रुपये की जमीन, इस जज्बे की सभी कर रहे हैं तारीफ, जानिए पूरा किस्सा यहां

By आकाश चौरसिया | Published: January 15, 2024 02:52 PM2024-01-15T14:52:06+5:302024-01-15T14:59:50+5:30

तमिलनाडु में एक महिला ने बेटी की याद में स्कूल के विस्तार के लिए अपनी जमीन दान दे दी है। इस जमीन की बाजार कीमत करीब 4 करोड़ रुपये है, लेकिन आधिकारियों का मानना है कि इसकी असल कीमत इससे भी ज्यादा है।

On the memory of daughter a women donates land which worth in crores | महिला ने बेटी की याद में स्कूल को दान की 4 करोड़ रुपये की जमीन, इस जज्बे की सभी कर रहे हैं तारीफ, जानिए पूरा किस्सा यहां

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsमहिला ने बेटी की याद में दान की अपनी जमीन स्कूल के विस्तार कराने का है मकसद जमीन की बाजार कीमत 4 करोड़ से भी ज्यादा

नई दिल्ली: तमिलनाडु की एक महिला ने बेटी की याद में सरकारी स्कूल के विस्तार के लिए 4 करोड़ रुपये की जमीन दान में दे दी। पूरनम, जिन्हें आई अम्माल के नाम से भी जाना जाता है, वो चाहती हैं कि स्कूल का नाम उनकी बेटी के नाम पर रखा जाए, जिसकी दो साल पहले मृत्यु हो गई थी। अधिकारियों का कहना है कि जमीन का मौजूदा बाजार मूल्य 7 करोड़ रुपये से अधिक है।

इसपर राज्य के मुखिया और डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने पूरनम की तारीफ की और कहा कि उन्हें गणतंत्र दिवस के मौके पर खास तौर पर इस बड़े कदम के लिए सम्मानित किया जाएगा।  

एक्स पर स्टालिन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर आगे कहा कि आई अम्माल के इस योगदान हजारो बच्चों को फायदा मिलेगा। आई अम्माल को तमिल समुदाय की प्रतीक हैं, क्योंकि उन्होंने शिक्षा के मूल्यों और शिक्षण की सर्वोच्च गुण को समझा और उसके लिए इतना बड़ा योगदान दिया। 

वहीं, एक्स पर वीडियो के जरिए मदुरै से सांसद एसयू वेंकटेसन ने आई से बैंक में जाकर मुलाकात की। इसका वीडियो उन्होंने एक्स पर भी साझा किया। तमिलनाडु शिक्षा मंत्री अंबिल महेश पोय्यामोझी ने कहा कि वह 29 जनवरी को मदुरै में अभिभावक शिक्षक संघ के क्षेत्रीय सम्मेलन में उन्हें सम्मानित करेंगे। 

Web Title: On the memory of daughter a women donates land which worth in crores

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे