Viral Video: फ्लाइट में हुआ जूतम पैजार, दिल्ली-गोवा फ्लाइट में देरी को लेकर इंडिगो यात्री ने किया पायलट पर हमला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: January 15, 2024 11:01 AM2024-01-15T11:01:17+5:302024-01-15T11:07:18+5:30

दिल्ली में इंडिगो एयरलाइंस की एक उड़ान में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब विमान में सवार एक यात्री ने गुस्से के कारण पायलट पर हमला कर दिया क्योंकि वो विमान उड़ान में हो रही देरी की घोषणा कर रहा था।

Viral Video: Indigo passenger attacked pilot over delay in Delhi-Goa flight | Viral Video: फ्लाइट में हुआ जूतम पैजार, दिल्ली-गोवा फ्लाइट में देरी को लेकर इंडिगो यात्री ने किया पायलट पर हमला

साभार- एक्स

Highlightsदिल्ली में इंडिगो एयरलाइंस की एक उड़ान में मची अफरा-तफरी, यात्री ने किया पायलट पर हमलापायलट उस समय हमले का शिकार हुआ, जब वो विमान उड़ान में हो रही देरी की घोषणा कर रहा थायात्री द्वारा पायलट पर किये गये हमले की वारदात दिल्ली से गोवा जाने वाली फ्लाइट में हुई

नई दिल्ली: दिल्ली में घने कोहरे और ठंड की वजह से देरी से चल रही या रद्द हो रही उड़ानों के कारण सफर करने वाले यात्रियों में को खासी परेशानी हो रही है। इस बीच एक परेशान करने वाली घटना इंडिगो एयरलाइंस की एक उड़ान में बीते रविवार को उस समय दर्ज की गई, जब विमान में सवार एक यात्री ने तनाव और गुस्से के कारण पायलट पर उस वक्त हमला कर दिया, जब वह विमान के उड़ान में हो रही देरी की घोषणा कर रहा था।

समाचार वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार दिल्ली से गोवा की फ्लाइट में हुई घटना का एक वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें पीले रंग की हुडी में एक गुस्साया यात्री पायलट की ओर दौड़ता और उसे कथिततौर पर थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहा है।

वहीं घटना के समय मौके पर मौजूद एयर होस्टेस ने यात्री को पायलट से दूर रखने की कोशिश की। वीडियो में सुना जा सकता है कि हमला करने वाला यात्री पायलट से कह रहा है, "नहीं चलाना तो मत चला, बोल दे"। यात्री के इस रूखे व्यवहार पर विमान में मौजूद एक फ्लाइट अटेंडेंट ने कहा, “सर आप ऐसा नहीं कर सकते।”

उसके बाद यात्रा में हो रही देरी से परेशान, हैरान और उत्तेजित यात्री पायलट पर हमला कर देता है। वहीं वीडियो के अंत में नीली हुडी पहने हमला करने वाले यात्री को एक सहयात्री द्वारा शांत कराने की कोशिश करते हुए भी देखा जा सकता है।

इस संबंध में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के डीसीपी की ओर से बताया गया है कि यात्री के खिलाफ इंडिगो एयरलाइंस द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद हिरासत में लिया गया है। डीसीपी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

मालूम हो कि यह घटना घने कोहरे के कारण खराब मौसम के कारण उत्तर और मध्य भारत में उड़ान संचालन में बड़े पैमाने पर व्यवधान के बीच हुई है। बीते रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में घना कोहरा करीब 11 घंटे तक छाया रहा, जिसके कारण हजारों हवाई यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा।

Web Title: Viral Video: Indigo passenger attacked pilot over delay in Delhi-Goa flight

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे