1 / 10पंजाबी फिल्मों को मशहूर एक्ट्रेस पारुल गुलाटी इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर कर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पारुल की इन सभी तस्वीरों को फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं।2 / 10पारुल के करियर की शुरुआत में सबसे बड़ा योगदान सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक का है, जी हां एक बार पारुल ने फेसबुक पर अपनी कई खूबसूरत और स्टाइलिश तस्वीरें शेयर की थी।3 / 10जिसके बाद एक मॉडलिंग कंपनी की नजर उनकी प्रोफाइल पर पड़ी और उनकी तस्वीरों को देखने के बाद उन्हें अपने प्रोडक्ट्स के ऐड शूट करने के पारुल को कास्ट किया।4 / 10उन दिनों पारुल महज 17 साल की थी और इतनी कम उम्र में उन्होंने मॉडलिंग कंपनी के लिए ऐड शूट किया था।5 / 10पारुल पंजाबी फिल्म 'बुराह' में पहली बार लीड एक्ट्रेस नजर आईं थी, उनकी यह फिल्म साल 2012 में रिलीज हुई थी।6 / 10इसके बाद पारुल पंजाब की 'रोमियो रांझा' और 'जोरावर' जैसी कई फिल्मों में दिख चुकी हैं।7 / 10फिल्म 'जोरावर' में पारुल मशहूर रैपर हनी सिंह के साथ लीड रोल में नजर आईं थी।8 / 10पारुल टीवी के 'ये प्यार ना होगा कम' और 'पी.ओ.डब्ल्यू बंदी युद्ध के' जैसे सीरियल में भी अपना जलवा दिखा चुकी हैं।9 / 10पारुल 'हक से' और 'सिलेक्शन डेज' जैसी वेब सीरिज में भी नजर आ चुकी हैं। 10 / 10