1 / 9'ससुराल सिमर का' सीरियल के मशहूर एक्टर मनीष रायसिंघन ने नागिन 3 की अभिनेत्री संगीता चौहान से शादी कर ली है। 2 / 9दोनों ने गुरुद्वारे में शादी की, अब कपल ने अपनी वेडिंग की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं3 / 9इन फोटोज में मनीष और संगीता बहुत ही प्यारे लग रहे हैं4 / 9जहां फोटो में मनीष की गोद में संगीता नजर आ रही हैं तो कहीं वह उनको किस करती भी दिखाई दीं5 / 9मनीष और संगीता की इन पिक्स को देखकर फैंस भी दीवाने हो गए हैं6 / 9दूल्हा-दुल्हन बने मनीष रायसिंघन और संगीता चौहान काफी खूबसूरत लग रहे थे। संगीता ने ब्राइट पिंक कलर का पटियाला सूट पहना था, जबकि मनीष रायसिंघन ने पिंक और वाइट कलर के कुर्ता पजामा के साथ पर्पल कलर की जैकेट पहनी7 / 9 लॉकडाउन की वजह से शादी में मात्र 10 लोग ही शामिल हुए हैं।8 / 9मनीष और संगीता की शादी 30 जून को हुई है9 / 9मनीष और संगीता की मुलाकात स्वाभिमान के सेट पर हुई थी