1 / 6 'कौन बनेगा करोड़पति' के 12वां सीजन के लिए रजिस्ट्रेशन एक बार फिर से रीओपन किया जा चुका है। ऐसे में अगर आप भी शो का हिस्सा बनना चाहते हैं तो रजिस्ट्रेशन के मैसेज कर सकते हैं2 / 6रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आपको सोनी लिव ऐप का ही सहारा लेना होगा। अब तक बिग बी छह सवाल दर्शकों से पूछे जा चुके हैं। वहीं अब केबीसी का सातवां सवाल भी सामने आ चुका है3 / 6सवाल : इनमें से कौन सी टीम पुरुषों के क्रिकेट विश्व कप फाइनल में पहुंची है लेकिन कभी जीत नहीं पाई है?4 / 6A. इंग्लैंड B. पाकिस्तान C.वेस्टइंडीज D. न्यूजीलैंड5 / 6इस सवाल का सही जवाब 'न्यूजीलैंड' है।6 / 6कौन बनेगा करोड़पति में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आपके फोन में सोनी लिव ऐप होना जरूरी है, आप फिलहाल बस इसी के जरिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।