5000 रुपये तक सस्ते हुए Xiaomi, Samsung के ये स्मार्टफोन्स

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: November 17, 2018 05:10 PM2018-11-17T17:10:03+5:302018-11-17T17:10:03+5:30

Next

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में साल 2018 में कई डिवाइसेस लॉन्च हुए हैं। इस साल की तीसरी तिमाही में भारतीय बाजार में करीब 4.26 करोड़ स्मार्टफोन यूनिट्स की बिक्री हुई है। इसके साथ ही कई स्मार्टफोन की कीमतों में भारी कटौती हुई है। हम अपनी इस खबर में उन स्मार्टफोन्स के बारे में बताएंगे जिनकी कीमतों में हाल ही में कटौती की गई है।

कंपनी के पॉपुलर स्मार्टफोन Redmi Note 5 Pro को अब 1,000 रुपये की कटौती के बाद इसे 13,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। ये कीमत फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी वेरिएंट की है। जबकि इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट को 15,999 रुपये कीमत में खरीदा जा सकेगा।

Xiaomi के सेल्फी सेंट्रिक शाओमी रेडमी वाई 2 की बात करें तो इसके 4 जीबी और 64 जीबी वेरिएंट को कटौती के बाद अब 11,999 रुपये में बेचा जाएगा।

Xiaomi Mi A2 को 1,000 रुपये की कटौती के बाद इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 15,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। जबकि इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को अब 18,999 रुपये में बेचा जाएगा।

साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग की ओर से इसी साल लॉन्च हुए Galaxy A8 Star की कीमत भी कम की गई है। फोन की कीमत में 5,000 रुपये की कटौती हुई है जिसके बाद यह फोन 29,990 रुपये में मिलेगा।

सैमसंग के मिड रेंज स्मार्टफोन गैलेक्सी ए6 प्लस को हाल ही में भारतीय बाजार में पेश किया गया है। कंपनी ने इसकी कीमत को कम कर दिया है। फोन की कीमत में 3000 रुपये की कटौती की गई है। छूट के बाद फोन को 18,990 रुपये में बेचा जाएगा।