ये है दुनिया का सबसे महंगा एंड्रॉयड ऐप, इन मामलों में है खास

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: November 30, 2018 05:39 PM2018-11-30T17:39:37+5:302018-11-30T17:39:37+5:30

Next

हाल ही में सोशल मीडिया फेसबुक और ट्वीटर की ओर से यूजर के डेटा को लीक किया गया है। इस मामले के बाद यूजर्स अपनी निजी जानकारियों को लेकर काफी परेशान है। यूजर्स को डर है कि उनकी निजी जानकारी दूसरे के हाथ लग सकती है। इस मामले के बीच भारत में एक और नया ऐप लॉन्च किया गया है। यह ऐप डायरेक्टबाट नाम से लॉन्च हुआ है।

इस ऐप के जरिए यूजर मैसेज के अलावा, ऑडिया फाइल, फाइल शेयरिंग और वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं।

कंपनी ने दावा किया है कि डायरेक्टबाट को सुरक्षा के लिए कई मानकों से गुजरना पड़ा है। यह ऐप यूजर के निजी डेटा को सुरक्षित रखता है।

कंपनी का दावा है कि यह ऐप पूरी तरह से एंक्रिप्टेड है और कंपनी किसी भी फोटो, चैट या वीडियो को अपने सर्वर पर सेव नहीं करती है।

बता दें कि इस ऐप को इस्तेमाल करने लिए आपको पैसे चुकाने होंगे। इस ऐप की कीमत 25,000 रुपये है। डायरेक्टबात ऐप दुनिया का सबसे महंगा ऐप हो गया है।

लॉन्चिंग ऑफर के तहत इस ऐप को गूगल प्ले-स्टोर से सिर्फ 500 रुपये में डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऑफर का लाभ आप 31 दिसंबर 2018 तक ही उठा सकते हैं।