1 / 6फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम यूजर्स की पहली पसंद बनता जा रहा है। यूजर्स फेसबुक के मुकाबले इंस्टाग्राम में ज्यादा समय बिताते हैं।2 / 6अगर आप नहीं चाहते हैं कि आपके एकाउंट में होने वाले अपडेट और पोस्ट पब्लिकल दिखाई दें तो ऐसा मुमकिन है। 3 / 6इंस्टाग्राम में नॉर्मल, सुपरजूम, रिवाइंड और हैंड फ्री जैसे कई अलग मोड्स शामिल किए गए है।4 / 6आप इंस्टाग्राम पर देख सकते है कि आपके दोस्त किसे फॉलो कर रहे है। आप उनके कमेंट्स और लाइक की हुई पोस्ट भी देख सकते है।5 / 6इंस्टाग्राम पर आप अपने फेसबुक से जुड़ें दोस्तों और फोन कॉन्टैक्ट वाले दोस्तों और रिश्तेदारों को भी इनवाइट कर सकते हो।6 / 6अगर आप इंस्टाग्राम से फोटो क्लिक करना चाहते है तो ऐप में कैमरा ओपन करने के लिए आपको प्रोफाइल में जाना होगा।