JBL Endurance Run Review: कम कीमत में दमदार आवाज़ देते हैं जेबीएल के ये इयरफोन

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: September 29, 2018 06:05 PM2018-09-29T18:05:52+5:302018-09-29T18:05:52+5:30

Next

अपने यूजर्स की पसंद को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इयरफोन की नई Endurance सीरीज निकाली है, जिसमें 5 इयरफोन्स को बाजार में पेश किया गया है।

एनड्यूरेंस Run को पांच अलग-अलग कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। ये वायर्ड इयरबड दिखने में काफी सिपंल स्टाइल लुक में आता है।

इसका इस्तेमाल आप रोजाना वर्कआउट के लिए कर सकते हैं। जैसा कि हमने आपको बताया कि इसका साउंड ठीक है लेकिन इसे बेस्ट नहीं कहा जा सकता।

1,599 रुपये की कीमत के साथ आने वाला जेबीएल का यह इयरबड आपके लिए काफी बेहतर ऑप्शन हो सकता है।

जेबीएल ने हमें इसका रेड कलर वेरिएंट रिव्यू के लिए भेजा है। ये दिखने में काफी सिंपल लुक देता है। इस इयरबर्ड की खास बात यह है कि इसे आप दो तरीकों से पहन सकते हैं जिसे JBL को "फ्लेक्स हुक" कहा जाता है।

इस इयरफोन को आप नॉर्मल प्लगिंग इयरफोन की तरह भी लगा सकते हैं या इसे कान के ऊपर से लपेट के भी लगाया जा सकता है। Run इयरबर्ड में मैग्नेट दिया गया है ताकि आप दोनों इयरबर्ड को एक साथ रख सकें।

साथ ही इसके वायर एक दूसरे से उलझ न सकें। इसके अलावा इस इयरफोन में एक बटन-रिमोट भी दिया गया है जिससे आप म्यूजिक को प्ले या पॉज कर सकते हैं साथ ही कॉल का जवाब भी दे सकते है।