Reliance Jio: रिलायंस जियो का धमाका, 999 रुपये में उतारा 4जी फोन, बिक्री 7 जुलाई से शुरू, जानें सबकुछ

By सतीश कुमार सिंह | Published: July 3, 2023 08:41 PM2023-07-03T20:41:28+5:302023-07-03T20:46:41+5:30

Next

देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा कंपनी रिलायंस जियो ने सोमवार को 999 रुपये कीमत वाला अपना 4जी फोन ‘जियो भारत वी2’ बाजार में उतारा। 

कंपनी ने बयान में कहा कि इस फोन के ग्राहकों को 28 दिन की वैधता वाले प्लान के लिए 123 रुपये चुकाने होंगे।

ग्राहकों को कंपनी 14 जीबी का 4जी डेटा भी देगी। बिक्री 7 जुलाई से शुरू होगी।

कंपनी के मुताबिक, जियो भारत के पहले 10 लाख फोन के लिए बीटा परीक्षण सात जुलाई से शुरू होने वाला है।

कंपनी की नजर इस किफायती फोन की मदद से देश के करीब 25 करोड़ 2जी ग्राहकों पर टिकी है।

रिलायंस जियो सबसे कम दाम वाले इस इंटरनेट-समर्थित फोन के जरिये बड़े ग्राहक आधार को अपने साथ जोड़ना चाहती है।

इस मौके पर रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा, ‘‘भारत में अब भी 25 करोड़ मोबाइल फोन उपयोगकर्ता 2जी में 'फंसे' हुए हैं, जो इंटरनेट की सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं।... लेकिन प्रौद्योगिकी अब कुछ चुनिंदा लोगों का ही विशेषाधिकार नहीं रहेगी, नया जियो-भारत फोन उस दिशा में एक और कदम है।’’