1 / 2Realme भारत में अपना पहला मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 प्रोसेसर पर आधारित 5जी फोन लॉन्च करने वाला है, जिसका ऐलान खुद Realme और मीडियाटेक ने जॉइन्ट स्टेटमेंट में सोमवार को किया। मीडियाटेक ने यह सार्वजनिक नहीं किया है कि मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 प्रोसेसर के साथ आने वाले फोन का नाम क्या होगा। हालांकि, माना जा रहा है कि यह फोन Realme 8s हो सकता है।2 / 2इस फोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5000 mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसमें 33W का फास्ट चार्जर मिलेगा। इसमें चार कोर्टेक्सट ए76 की अधिकतम क्लॉक स्पीड 2.4 गीगाहर्ट्ज है, जबकि अन्य चार कोर्टेक्स ए55 कोर्स हैं और उनकी अधिकतम स्पीड 2.0 गीगाहर्टज है।