Xiaomi के इन स्मार्टफोन्स में जल्द मिलेगा Android 9.0 Pie का अपडेट, देखें तस्वीरें

By लोकमत न्यूज़ ब्यूरो | Published: October 29, 2018 04:44 PM2018-10-29T16:44:17+5:302018-10-29T16:44:17+5:30

Next

गूगल ने हाल ही में अपने लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम Android 9.0 Pie को लॉन्च किया था। इसके बाद शाओमी कंपनी ने इसके लिए उन स्मार्टफोन्स की लिस्ट जारी कर दी है जिन्हें यह अपडेट दिया जाएगा। खबरों के मुताबिक यह अपडेट स्मार्टफोन्स पर अगले महीने दिया जाएगा। बता दें कि कंपनी उन डिवाइसों में एंड्रॉयड 9.0 पाई को अपडेट करेगी जो स्मार्टफोन Android Oreo पर काम करते हैं।

शाओमी ने हाल ही में भारत में Mi 8 Pro को एंड्रॉयड ओरियो 8.1 के साथ लॉन्च किया था। स्मार्टफोन में क्वालकॉम SDM845 स्नैपड्रैगन 845 (10 nm) मौजूद है। इसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। लेकिन जल्द ही अब इसमें एंड्रॉयड 9.0 पाई अपडेट हो जाएगा।

इसी साल मई में लॉन्च हुए मी 8 एसई में एंड्रॉयड ओरियो 8.1 और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन SDM710 मौजूद है। अब इस स्मार्टफोन में जल्द ही एंड्रॉयड 9.0 पाई अपडेट दिया जाएगा।

इसी साल जुलाई में कंपनी ने Mi Max 3 स्मार्टफोन को एंड्रॉयड ओरियो 8.1 क्वालकॉम SDM636 और स्नैपड्रैगन 636 (14 nm) के साथ लॉन्च किया था। कंपनी इसमें भी जल्द ही एंड्रॉयड 9.0 पाई को अपडेट करेगी।

गूगल के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड पाई अपडेट होने से आपके स्मार्टफोन के फीचर्स में कई बदलाव आएंगे। इससे आपके स्मार्टफोन का अनुभव पूरी तरह से बदल जाएगा। नए Android 9.0 Pie से आपके स्मार्टफोन में नेविगेशन, स्मार्ट टेक्स्ट सिलेक्शन, रीडिजाइन सेटिंग्स और वॉल्यूम को आसानी से कंट्रोल कर सकेंगे। साथ ही, यूजर्स अपने स्मार्टफोन के फीचर्स के अलावा फोन से बातचीत करने के तरीके को भी आसानी से बदल पाएंगे।

इनके अलावा, कंपनी ने रेडमी सीरीज के स्मार्टफोन में भी एंड्रॉयड 9.0 पाई और ओरियो अपडेट मिलने की पुष्टि की है। रेडमी के जिन स्मार्टफोन्स पर यह अपडेट दिया जाएगा उनमें Redmi Note 5, Redmi 5A, Redmi 5 Plus और Redmi 5X शामिल हैं।