Photos: ऐसे करें चार कैमरे वाले Huawei Nova 3 और Nova 3i की अमेजॉन पर प्री-बुकिंग

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: July 30, 2018 05:05 PM2018-07-30T17:05:15+5:302018-07-30T17:05:15+5:30

Next

हुआवे ब्रांड ने भारत में आयोजित एक इवेंट में अपनी नोवा सीरीज के दो नए स्मार्टफोन Huawei Nova 3 और Huawei Nova 3i को लॉन्च कर दिया है।

दोनों स्मार्टफोन की खासियत की अगर बात करें तो फोन में 6.3 इंच के फुल-एचडी+ डिस्प्ले, 6 जीबी तक रैम और फ्रंट व रियर हिस्से पर दो-दो कैमरे शामिल हैं।

Huawei Nova 3i के दूसरे फीचर में हाइसिलिकॉन 710 प्रोसेसर और 3340 एमएएच की बैटरी खास हैं।

वहीं, Nova 3 में हाइसिलिकॉन किरिन 970 प्रोसेसर और 3750 एमएएच की बैटरी दी गई है। दोनों ही हैंडसेट 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो और डिस्प्ले नॉच के साथ आते हैं।

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में हुवावे नोवा 3 की कीमत 34,999 रुपये रखी गई है। बाजार में इसका 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध कराया गया है।

वहीं, Huawei के Nova 3i को 20,990 रुपये की कीमत के साथ बाजार में उतारा गया है। इस कीमत में 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा।

इसमें 6.3 इंच का (1080x2340 पिक्सल) फुल-एचडी+ डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर हुआवे हाइसिलिकॉन किरिन 970 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है।